रांची/धनबाद: झारखंड कंबाइंड का परीक्षाफल बुधवार को घोषित कर दिया गया. नतीजों में धनबाद के परीक्षार्थियों का दबदबा रहा. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से आयोजित परीक्षा में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.
सभी अभ्यर्थियों की मेधा सूची पर्षद की ओर से वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (पीसीएम) समूह में जमशेदपुर के दिव्य ज्योति राय को पहला रैंक मिला है. इसी समूह में कतरासगढ़ धनबाद के अविनाश अग्रवाल दूसरे रैंक होल्डर बने हैं. अविनाश फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (पीसीबी) समूह के पहले रैंक होल्डर बने हैं.
पीसीएम समूह में धनबाद के भौंरा के रहनेवाले चंदन कुमार सिन्हा को तीसरा रैंक मिला है. पीसीएम समूह में कतरासगढ़ धनबाद के अतुल गुप्ता को चौथा और हाउसिंग कॉलोनी धनबाद के आदर्श गायकवाड़ को पांचवां रैंक हासिल हुआ है.
पीसीबी समूह में सिजुआ, कतरास की जोबिया फरहीन को दूसरा रैंक, गढ़वा के नवादा इलाके के रहनेवाले ज्ञान प्रकाश गुप्ता को तीसरा रैंक, पुकनदहा देवघर की अमृता भारती को चौथा और राजधानी रांची के कौशल किशोर को पांचवां स्थान मिला है. पार्षद की ओर से राज्य के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों, कृषि और पशुपालन विश्वविद्यालय तथा होमियोपैथी कॉलेज के सत्र 2013 में दाखिले के लिए परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा नियंत्रक एल ख्यांगते ने कहा है कि सभी परीक्षार्थी पीसीबी और पीसीएम समूह का परीक्षाफल वेबसाइट पर देख सकते हैं. परीक्षार्थी वेबसाइट के रिजल्ट कॉलम में परीक्षा का सही विकल्प चुन कर अपना अनुक्रमांक (रोल नंबर) डाल कर परीक्षाफल प्राप्त कर सकते हैं.