15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन: हार्ड कोक को दें बेहतर कोयला

धनबाद: ‘‘हार्ड कोक उद्योग से हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है. यदि हार्ड कोक की इकाइयां बंद हो गयी, तो बेरोजगारों की फौज खड़ी हो जायेगी. हार्ड कोक उद्योग के लिए कोयला कच्च माल होता है. यदि बेहतर किस्म का कोयला नहीं मिलेगा, तो हार्ड कोक उद्योग तबाह-बरबाद हो जायेंगे. बीसीसीएल उच्च प्रबंधन कोयला आवंटन […]

धनबाद: ‘‘हार्ड कोक उद्योग से हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है. यदि हार्ड कोक की इकाइयां बंद हो गयी, तो बेरोजगारों की फौज खड़ी हो जायेगी. हार्ड कोक उद्योग के लिए कोयला कच्च माल होता है.

यदि बेहतर किस्म का कोयला नहीं मिलेगा, तो हार्ड कोक उद्योग तबाह-बरबाद हो जायेंगे. बीसीसीएल उच्च प्रबंधन कोयला आवंटन में हार्ड कोक इकाइयों के साथ सौतेला व्यवहार बंद कर बेहतर कोयला उपलब्ध कराये.’’ जोरदार तरीके से उठायी गयी इस मांग के साथ शनिवार को हार्ड कोक उद्यमियों के संगठन इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की 81 वीं आम सभा संपन्न हो गयी.

समस्याएं हैं, समाधान की कोशिश जारी : आम सभा में विशिष्ट अतिथि सूबे के पुशपालन मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा है कि ‘‘हार्ड कोक उद्योग के समक्ष उत्पन्न समस्याओं की जब-जब उन्हें जानकारी मिली है, वह उसके समाधान की दिशा में प्रयास करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.’’ मंत्री श्री मल्लिक ने कहा कि यह मैं मानता हूं कि समस्याएं हैं. जनता सड़क, बिजली व पानी से जूझ रही है. समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल हो रही है. हाल के वर्षो में कई खराब सड़कें चमक उठी हैं. अन्य सड़कों की स्थिति सुधारने की दिशा में प्रयास चल रहा है. मंत्री श्री मल्लिक ने धनबाद में जाम की समस्या पर कहा कि धनबाद में गाड़ी की कमी नहीं है. ट्रैफिक जाम की समस्या है. फ्लाइओवर के लिए डीपीआर बन गया है. जल्द की काम शुरू होगा. खूबसूरत शहर का चिंतन है. जब तक मूलभूत समस्या दूर नहीं होगी, विकास नहीं होगा.

सबसे बड़ा नियोजक : इसके पूर्व एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि हार्ड कोक उद्योग न सिर्फ धनबाद जिले बल्कि पूरे राज्य में निजी क्षेत्र में सबसे बड़ा नियोजक है. हार्ड कोक इकाइयों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों की जीविका जुड़ी हुई है. दुर्भाग्य यह कि देश की कोयला राजधानी में होते हुए कोयला आधारित हार्ड कोक उद्योग हमेशा बेहतर कोयला की कमी ङोलता रहा है. कोयला हार्ड कोक उद्योग का प्रमुख कच्च माल है और इसकी कमी हमारे उत्पादक प्रक्रिया को बाधित करती है.

कोयला वितरण में सुधार जरूरी : श्री सिंह ने उचित कोयला वितरण नीति पर जोर देते हुए कहा कि हार्ड कोक उद्योगों को कोर सेक्टर में शामिल करने की जरूरत है. कोयला आवंटन में हार्ड कोक उद्योग को प्राथमिकता देने की जरूरत है, ताकि देश की कोल संपदा का सही इस्तेमाल हो सके. यह ध्यान रखने की जरूरत है कि हार्ड कोक उद्योग को कोयला वितरण नीतियों के भेदभाव का शिकार न होना पड़े. हार्ड कोक उद्योग को जितना कोयला मिलना चाहिए, उतना तो नहीं ही मिलता है, जो मिलता है वह भी हार्ड कोक के लिए ठीक नहीं होता है. श्री सिंह ने कहा कि कोयला का सार्थक उपयोग करनेवाले हार्ड उद्योगों को पर्याप्त मात्र में कोकिंग कोल नहीं मिल पाता, लेकिन कई अन्य उद्योगों को कोकिंग कोयला मिल जाता है, जिन्हें इसकी आवश्यकता नहीं. यह एक तरह से मूल्यवान कोल संपदा की बरबादी है.

रचनात्मक माहौल जरूरी : आम सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सह राज्य सभा सांसद हरिवंश ने कहा कि देश व समाज के प्रति रचनात्मक माहौल बनायेंगे तो बहुत सारी परेशानियों से निजात मिल सकती है. समाज को चरित्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना होगा. इसके लिए आम नागरिकों को संकल्प लेना होगा. सब कुछ नेताओं या सरकार के भरोसे छोड़ने या सारी स्थिति के लिए राजनीति को दोषी मानना समस्या का समाधान नहीं है. इंडस्ट्रीज की हालात पर सकारात्मक पहल का आश्वासन देते हुए कहा कि अस्थिर सरकार सही से नहीं चलती. झारखंड के गठन को 14 साल हो गये. इन 14 सालों में नौ सरकार व तीन बार राष्ट्रपति शासन लगे. इसका असर नीचे स्तर तक पड़ा. बेहतर व्यवस्था व ईमानदार शासन में अच्छी लोकतंत्र की भागीदारी होती है. सकारात्मक माहौल बनाने की जरूरत है. आम नागरिक की पहल से ही नयी तकदीर लिख सकते हैं.

संचालन व सम्मान : आम सभा की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने की. संचालन प्रमोद पाठक ने किया. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल ने स्वागत भाषण व वरीय उपाध्यक्ष एसके सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. एसोसिएशन की ओर से मंत्री मन्नान मल्लिक, वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश और प्रमोद पाठक को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. साथ ही स्मृति चिह्न् भेंट किया गया.

ये थे मौजूद : आम सभा में रमेश गुटगुटिया, राम कुमार सिंह, मुनीर खान, कृष्णा जी, केदार मित्तल, शिव कुमार कनोड़िया, वाइएन नरूला, दीपक पोद्दार, जावेद खान, सज्जन कुमार अग्रवाल, एमके मित्तल, शंभुनाथ अग्रवाल, सज्जन कुमार, रामेश्वर दयाल अग्रवाल, हरिवंश दत्ता, राम प्रसाद अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार वनखंडी मिश्र, इंद्रजीत सिंह, कांग्रेसी नेता नवल किशोर प्रसाद सिंह, जदयू नेता सुशील कुमार सिंह आदि खास तौर से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें