धनबाद : फुसरो नावाडीह निवासी प्रकाश मंडल की छह वर्षीय बेटी प्रियंका की मृत्यु शनिवार को जालान अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मृत्यु के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते कहा कि बच्ची को एक साथ चार सूई देने के कारण ही उसकी मृत्यु हुई. इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों के साथ हाथापाई भी हुई. बाद में सदर थाना पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. हालांकि इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
क्या है मामला : प्रकाश मंडल ने अपनी छह वर्षीय पुत्री प्रियंका को पेट में दर्द होने के बाद शुक्रवार की शाम चार बजे जालान अस्पताल में भरती कराया था. शनिवार दोपहर तीन बजे उसकी मृत्यु हो गयी.
बच्ची की हालत खराब थी : सीएमओ
जालान अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर एम नारायण ने कहा कि मरीज की हालत काफी खराब थी. डॉक्टरों से कोई चूक नहीं हुई है. परिजन को कोई परेशानी नहीं है, कुछ लोकल लोग बिना वजह तूल दे रहे थे.