धनबाद: धनबाद स्टेशन पर शुक्रवार की शाम अधिकारियों व कर्मचारियों के स्पेशल टास्क ग्रुप ने निरीक्षण किया. इस दौरान कई स्टॉल व अवैध वेंडर पकड़े गये. बेटिकट यात्री अधिकारियों की टीम को देखते ही रफ्फू चक्कर हो गये.
प्लेट फार्म नंबर एक से लेकर पांच तक औचक निरीक्षण में कई तरह की गड़बड़ी मिली. सभी पर जुर्माना किया गया. स्टेशन पर सोये व गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को नियम व कानून बताये गये. इस दौरान मुख्य रूप से ग्रुप के को-चेयर मैन सह सीनियर डीसीएम दयानंद, डीओएम अंबर प्रताप सिंह, एओएम अमरेश कुमार, स्टेशन मैनेजर संदीप कुमार, टीटीआई आरएन झा, सफी खान व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.
एयरपोर्ट की तरह दिखेगा स्टेशन
अभियान के दौरान सीनियर डीसीएम दयानंद व डीओएम अंबर प्रताप सिंह ने बताया कि मंडल स्तर से स्पेशल टास्क ग्रुप बनाया गया है. धनबाद मंडल के तमाम स्टेशनों को साफ सुथरा रखना इसका मुख्य उद्देश्य होगा. स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह बनाया जायेगा. सफाई के लिए दो सौ बॉक्स लगाये जायेंगे. पांच सौ जागरूकता अभियान का बोर्ड लगाया जायेगा. स्टेशन परिसर के बाहर लाइट की पूरी व्यवस्था रहेगी. ग्रुप को जहां भी गंदगी की जानकारी मिलेगी, वहां पर टीम जायेगी और इसके कारणों की जानकारी व अपने सुझाव मंडल के अधिकारियों को देगी. पायदान पर बैठने वाले यात्रियों को पकड़ा जायेगा.
नवादा में पकड़े गये गैंग रेप के आरो पित
बरवाअड्डा. मुर्राडीह व शिमलाटांड़ के बीच जोरिया के समीप पांच युवकों द्वारा गोमो दहीटांड की महिला से गैंग रेप के मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने नवादा से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी शुक्रवार को बरवाअड्डा थाना में गोविंदपुर डीएसपी रामचंद्र राम ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि बरवाअड्डा थानेदार महेश्वर प्रसाद रंजन, रवि प्रकाश राम व रामाशीष सिंह ने धनबाद से बुंदेला बस से भाग रहे आरोपी परेश महतो व दिलीप महतो को पीछा कर नवादा से गिरफ्तार कर लिया. दोनों शिमलाटांड़ के बताये जाते हैं. शुक्रवार को मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को धनबाद भेजा गया. प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर रवींद्र राय, थानेदार महेश्वर रंजन, अरविंद सिंह आदि भी थे. मामले किशोर महतो समेत तीन आरोपी अब भी फरार हैं.