धनबाद: श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति नव युवक संघ डीएवी रोड दरी मुहल्ला इस बार पूजा की रजत जयंती मना रहा है. 1990 से यहां पूजा की शुरुआत हुई थी.
इस बार का पंडाल हांगकांग टेंपल की अनुकृति होगा. पंडाल गोल्डेन कलर का होगा. प्लाई और बेल की लकड़ी से पंडाल सजाया जा रहा है. मूर्ति बंगाल से मंगायी जायेगी. मूर्ति का साज श्रृंगार, पोशाक सभी मिट्टी के होंगे. कहीं कपड़े का इस्तेमाल नहीं होगा. बंगाल के प्रमोद भारती के साथ पांच कलाकार बीस दिनों से पंडाल बनाने में लगे हैं.
साढ़े चार लाख पूजा का बजट : इस बार पूजा में साढ़े चार लाख रुपया खर्च होने का अनुमान है. आकर्षक विद्युत सज्जा एवं पंडाल के लिए जानी जाती है यह पूजा कमेटी. सदस्यगण कहते हैं पूजा आने के छह महीने पहले से हमारी तैयारी शुरू हो जाती है. मीटिंग कर हम थीम डिस्कस करते हैं. सबकी सहमति के बाद थीम सेलेक्ट होता है.
फाउंडर मेंबर : अनिल कुमार सिन्हा, मोनू दा, राजकुमार साव, धनेश्वर साव, किशन कुमार सर्राफ कमेटी के फाउंडर मेंबर हैं.
ये हैं कमेटी के सदस्यगण : भगवती प्रसाद गुप्ता, राजकुमार साहू, इंद्रजीत सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, उमा शंकर अग्रहरि संरक्षक, अशोक कुमार साहू चेयरमैन, अनिल कुमार घोष अध्यक्ष, किशन लाल सर्राफ वरीय उपाध्यक्ष, मुरारी लाल कटेसरिया, राजकुमार अग्रहरि, रंजीत कुमार सर्राफ, गोपाल सिंह उपाध्यक्ष, मिथुन बनर्जी, सचिव, सौरभ कुमार साव, चंदन कुमार साव सह सचिव, अशोक कुमार साव महासचिव, नवीन कुमार अग्रहरि कोषाध्यक्ष, संजय कुमार सरावगी सह कोषाध्यक्ष आदि.