धनबाद: झारखंड मुक्ति मोरचा का प्रमंडलीय सम्मेलन शनिवार को न्यू टाउन हॉल में होगा. इसको लेकर पूरी तैयारी की गयी है. पूरे शहर के चौक-चौराहे को झंडा एवं बैनर से पाट दिया गया है. विभिन्न जगह 22 तोरण द्वार बनाये गये हैं.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन भाग लेंगे. इसमें प्रमंडल के सात जिले के 1500 डेलिगेट भाग लेंगे. पहले सभी जिले की समस्या दोनों नेता सुनेंगे, फिर उन सभी को अगले चुनाव के लिए तैयारी में जुट जाने का आह्वान करेंगे. इसमें टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री जय प्रकाश पटेल, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पार्टी के वरीय पदाधिकारी भाग लेंगे.
जिला अध्यक्ष रमेश टुडू एवं केंद्रीय सदस्य देबू महतो ने बताया कि धनबाद में कई सालों के बाद प्रमंडलीय सम्मेलन होने के कारण यहां के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इसको लेकर जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि धनबाद जिले के टुंडी में ही पार्टी की स्थापना हुई थी, इसके कारण इस जिले का महत्व और भी बढ़ जाता है. वक्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन को हूडिंग करने वाली भाजपा को राज्य की जनता के साथ सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की. बैठक में प्रफुल्ल मंडल, प्रभुनाथ महतो, गणोश दत्ता, दिनेश सिंह, संजीव कोरंगा आदि थे.