33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महासचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला

महासचिव पद के लिए प्रमोद गोयल ने नाम लिया वापस अध्यक्ष पद पर चेतन गोयनका व राजीव शर्मा के बीच सीधा मुकाबला धनबाद : जिला चेंबर चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. कैंपेनिंग का दौर चरण पर है. अलग-अलग गुट बनाकर विभिन्न चेंबरों में जाकर वोट की अपील की जा रही है. शुक्रवार को […]

महासचिव पद के लिए प्रमोद गोयल ने नाम लिया वापस

अध्यक्ष पद पर चेतन गोयनका व राजीव शर्मा के बीच सीधा मुकाबला
धनबाद : जिला चेंबर चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. कैंपेनिंग का दौर चरण पर है. अलग-अलग गुट बनाकर विभिन्न चेंबरों में जाकर वोट की अपील की जा रही है. शुक्रवार को नाम वापसी की तिथि थी. महासचिव के उम्मीदवार प्रमोद गोयल ने अजय नारायण लाल के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया.
लिहाजा अब महासचिव पद पर अजय नारायण लाल, शीवाशीष पांडेय व दीपक कुमार दीपू के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा, जबकि अध्यक्ष पद पर चेतन गोयनका व राजीव शर्मा के बीच सीधा मुकाबला है. चुनाव पदाधिकारी सुरेंद्र ठक्कर ने बताया कि शनिवार को वोटर लिस्ट जारी की जायेगी. 30 जनवरी को चुनाव है.
अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए चुनाव होगा. इधर, प्रमोद गोयल ने कहा कि चुनाव में पक्षपात रवैये से मर्माहत होकर अपने आप को इस चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो गया. भविष्य में हमेशा जिले के तमाम व्यवसायियों के हित में हर वक्त 24 घंटे सातों दिन सुख-दुख में अपने स्वभाव अनुरूप मुखर होकर शामिल रहूंगा.
धुआंधार चल रही कैंपेनिंग : शुक्रवार को चेतन गोयनका एंड टीम ने पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में झरिया, भौंरा, डिगवाडीह, फूसबंगला, जामाडोबा, केंदुआ व करकेंद में दौरा किया. थोक वस्त्र विक्रेता संघ कार्यालय में लोयाबाद, पुटकी आदि चेंबरों के साथ बैठक की. इस दौरान महासचिव पद के उम्मीदवार शिवाशीष पांडेय, पूर्व कोषाध्यक्ष अशोक साव, नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता, विकास झांझरिया, प्रकाश चौधरी, रितेश अग्रवाल, धनश्याम लाल नारनोलिया आदि थे. दूसरी तरफ राजीव शर्मा एंड टीम ने हीरापुर चेंबर, हटिया चेंबर, चीरागोड़ा चेंबर, बरटांड़ चेंबर, बरवाअड्डा चेंबर सहित कई चेंबरों में जन संपर्क किया और बाजार समिति चेंबर के साथ बैठक की.
राजीव शर्मा के साथ महासचिव पद के उम्मीदवार दीपक कुमार दीपू, स्टेशन रोड चेंबर अध्यक्ष बुनन राव, पार्क मार्केट चेंबर अध्यक्ष संजीव चौरसिया, एलसी रोड अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बाजार समिति अध्यक्ष विनोद गुप्ता, विकास कंधवे, जीतेंद्र अग्र‌वाल, गुलाब चंद्र कुशवाहा आदि थे. इधर, महासचिव के उम्मीदवार अजय नारायण लाल अपने स्तर से कैंपेनिंग कर रहे हैं. प्रमोद गोयल ने अजय नारायण लाल के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें