गुमला : झारखंड राज्य के धनबाद में 24 जनवरी को देशभर के आर्ट कलाकार अपनी अदभुत पेंटिंग के साथ जुटेंगे. इसमें गुमला जिले के आनंद किशोर एक्का भी अपनी पेंटिंग की प्रस्तुति देंगे. आनंद ने झारखंड की संस्कृति व प्रभाव पर पेंटिंग बनायी है. इंटरनेशनल आर्टिस्ट द्वारा उनकी पेंटिंग को आर्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति के लिए चयन भी किया गया है.
आनंद ने बताया कि इंडिया टेगिंग के डायेक्टर अभिषेक कश्यप द्वारा धनबाद में आर्ट फेस्टिवल-2020 का आयोजन किया गया है. इसमें देशभर के आर्ट कलाकार भाग लेंगे. दूसरे देशों के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. इसमें पहली बार मेरी पेंटिंग को भी फेस्टिवल में शामिल करने के लिए आमंत्रण दिया गया है.