धनबाद : कोल कारोबारी व कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड की सुनवाई बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अदालत में हुई.अदालत में आरोपी प्रमोद लाला उपस्थित थे. अभियोजन की ओर से विनय सिंह ने गवाही दी. उन्होंने अदालत को बताया कि पुलिस ने सीजर लिस्ट मेरे सामने नहीं तैयार की थी, लेकिन पुलिस ने सीजर लिस्ट पर हमसे हस्ताक्षर कराया था.
Advertisement
सुरेश सिंह हत्याकांड में विनय सिंह ने दी गवाही
धनबाद : कोल कारोबारी व कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड की सुनवाई बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अदालत में हुई.अदालत में आरोपी प्रमोद लाला उपस्थित थे. अभियोजन की ओर से विनय सिंह ने गवाही दी. उन्होंने अदालत को बताया कि पुलिस ने सीजर लिस्ट मेरे सामने नहीं तैयार की थी, […]
मैं अपने हस्ताक्षर को पहचानता हूं. गवाह का मुख्य परीक्षण अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार झा ने कराया, जबकि प्रतिपरीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार सिन्हा ने किया. अपर लोक अभियोजक ने चार गवाहों को सम्मन निर्गत करने के लिए पीटीशन दायर किया.
अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तारीख 23 जनवरी 2020 निर्धारित की है. गौरतलब है कि सात दिसंबर 2011 की रात धनबाद क्लब में रोहित सिंह के रिसेप्शन पार्टी में सुरेश सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
मृतक के पिता तेजनारायण सिंह के शिकायत पर शशि सिंह, संजीव सिंह, रामधीर सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी धनबाद थाना कांड संख्या 994/11 दर्ज की गयी थी. करीब पांच माह के अनुसंधान के बाद 20 मई 2012 को पुलिस ने शशि सिंह, प्रमोद लाला, मोनू सिंह, आलोक वर्मा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया था. पुलिस ने शशि सिंह को फरार दिखाते हुए चार्जशीट दाखिल किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement