हजारों लोग पहुंचे बिरसा मुंडा पार्क, भटिंडा फॉल
Advertisement
मौसम पर भारी पड़ी लोगों की उमंग बूंदाबांदी के बाद भी उमड़े सैलानी
हजारों लोग पहुंचे बिरसा मुंडा पार्क, भटिंडा फॉल बिरसा मुंडा पार्क में इंट्री को लेकर हंगामा धनबाद : नववर्ष के जश्न में कोयलांचल डूबा रहा. मौसम के बदले मिजाज के बावजूद लोगों ने खुल कर इंज्वाय किया. बुधवार को मौसम साफ नहीं था. आसमान पर बादल छाये हुए थे. बीच-बीच में बूंदा-बांदी बारिश भी होती […]
बिरसा मुंडा पार्क में इंट्री को लेकर हंगामा
धनबाद : नववर्ष के जश्न में कोयलांचल डूबा रहा. मौसम के बदले मिजाज के बावजूद लोगों ने खुल कर इंज्वाय किया. बुधवार को मौसम साफ नहीं था. आसमान पर बादल छाये हुए थे. बीच-बीच में बूंदा-बांदी बारिश भी होती रही. इसके बावजूद लोगों ने वनभोज का खूब लुत्फ उठाया. बिरसा मुंडा पार्क व भटिंडा फॉल में भारी भीड़ उमड़ी.
बिरसा मुंडा पार्क में अपराह्न एक बजे के बाद सैलानी अधिक जुटने लगे. शाम पांच बजे तक आठ हजार से अधिक लोग पार्क में घूमने आये. कोई घर से खाना बनाकर आया था तो किसी ने यहां पर कैटरिंग की. भीड़ को देखते हुए शाम पांच बजे के बाद इंट्री पर रोक लगा दी गयी. इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया. गेट पर हंगामा होता रहा. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो गया.
निगम को दो लाख का आया राजस्व : एक जनवरी को बिरसा मुंडा पार्क में आठ हजार से अधिक सैलानी जुटे. निगम को टिकट से लगभग एक लाख 60 हजार राजस्व प्राप्त हुआ. इसके अलावा झूला, पार्किंग से निगम को लगभग चालीस हजार का राजस्व आया. मेला प्रबंधन की मानें तो 25 दिसंबर से यहां सैलानियों की भारी भीड़ हो रही है. निगम के गार्ड के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी यहां लगातार सेवा दे रहे हैं. शनिवार व रविवार को ही लेजर म्यूजिकल फाउंटेन शो चलता है. एक जनवरी को भी म्यूजिकल शो चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement