बरवाअड्डा : बरवाअड्डा में प्रेम-प्रसंग के एक मामले में प्रेमिका ने पड़ोसी के मासूम बच्चे को चुरा लिया. हालांकि शिकायत दर्ज होने के तीसरे दिन गुरुवार को पुलिस ने गोमो के लक्ष्मीपुर से बरामद कर बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया है.
Advertisement
एक ‘फूल’ दो ‘माली’ के बीच गुम हुआ पड़ोसन का बच्चा
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा में प्रेम-प्रसंग के एक मामले में प्रेमिका ने पड़ोसी के मासूम बच्चे को चुरा लिया. हालांकि शिकायत दर्ज होने के तीसरे दिन गुरुवार को पुलिस ने गोमो के लक्ष्मीपुर से बरामद कर बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया है. बच्चा सकुशल मिल जाने पर पिता ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत […]
बच्चा सकुशल मिल जाने पर पिता ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है. हालांकि पुलिस ने पति-पत्नी और प्रेमी को हिरासत में रखा है. लोहारबरवा निवासी बच्चे के पिता सुनील कुमार सिन्हा ने 25 दिसंबर को बरवाअड्डा थाना में बच्चा चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी.
क्या है मामला : कोडरमा का कुंदन कुमार दास (काल्पनिक नाम) बरवाअड्डा की एक मिठाई दुकान में सेल्समैन था. उसकी शादी वर्ष 2013 में कोडरमा की रागिनी (काल्पनिक नाम) से हुई. शादी के बाद कुंदन बरवाअड्डा अपने काम पर चला आया. पत्नी कोडरमा में सास-ससुर के साथ रहने लगी. हालांकि कुछ दिन बाद रागिनी पति के साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी. इसके बाद कुंदन बरवाअड्डा में किराये पर घर लेकर रागिनी को ले आया.
फिर कोडरमा आने-जाने के क्रम में रागिनी की मुलाकात नारा, चंद्रपुरा में जेनरल स्टोर संचालक रोहित से धनबाद रेलवे स्टेशन पर हो गयी. इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया. फिर दोनों ने चंद्रपुरा के एक मंदिर में शादी रचा ली. एक वर्ष पूर्व रागिनी को बेटा हुआ. रागिनी का कहना है कि यह बच्चा उसके प्रेमी रोहित का है, जबकि पति कुंदन का कहना है कि बच्चा उसका है. रागिनी फिर से गर्भवती है.
प्रेमी को दिखाने के लिए ले गयी थी बच्चा : रागिनी
इस संबंध में रागिनी ने बताया कि वह रोहित से पिछले दो वर्षों से प्यार करती थी. दोनों ने चंद्रपुरा के एक मंदिर में शादी भी की. शादी के एक वर्ष बाद बेटा हुआ. बेटा उसके प्रेमी रोहित का है. पति कुंदन मांगने पर बच्चे को नहीं दे रहा था. इधर रोहित उस पर बच्चे काे दिखाने के लिए दबाव बनाये हुए था.
वह पड़ोसी सुनील कुमार सिन्हा के बच्चे को प्रेमी को दिखाने ले गयी थी. कुछ दिन बाद बच्चे को लाकर श्री सिन्हा को दे देती. कुछ गलत करने का उसका इरादा नहीं था. वह फिर से मां बनने वाली है और अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है, जबकि पति कुंदन उसे अपने पास रखने की जिद पर अड़ा है.
बच्चे को कोडरमा अपने मां-बाप के पास छोड़ा
कुंदन ने एक वर्ष के मासूम बच्चे को अपने घर कोडरमा में अपने मां-पिता के पास रख छोड़ा. उसे डर था कि रागिनी बच्चे को लेकर अपने प्रेमी के पास चली जायेगी. इधर, प्रेमी रोहित अपने बच्चे को देखने के लिए बार-बार रागिनी पर दबाब बना रहा था.
प्रेमी के बहन के घर से बच्चा बरामद
श्री सिन्हा की शिकायत पर बरवाअड्डा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमी कुंदन के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी बहन घर गोमो में छापेमारी की. वहां श्री सिन्हा का बच्चा, प्रेमी रोहित व प्रेमिका रागिनी एक साथ मिले.
केस नहीं करेंगे : बच्चे का पिता
इस संबंध में श्री सिन्हा ने बताया कि गत बुधवार को उनका बच्चा घर में खेल रहा था. तभी पड़ोसन रागिनी बच्चेे को लाड, प्यार करते हुए अपने घर ले गयी थी. बहुत देर तक बच्चे को पहुंचाने नहीं आयी तो उसके घर गया.
घर में बच्चा व रागिनी नहीं मिली. इसके बाद थाना में मिसिंग की शिकायत दर्ज करायी. अब उन्हें अपना बच्चा मिल गया है. अब केस नहीं करना है. पुलिस प्रेमी रोहित, पति कुंदन कुमार दास एवं रागिनी को थाना में रखे हुए है. पुलिस तीनों के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement