27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरवाइजर समेत सात रेलकर्मियों पर चाजर्शीट

धनबाद: डीआरएम सुधीर कुमार शुक्रवार को भी तीसरे दिन धनबाद स्टेशन पहुंचे. पचास फीसदी सुधार देख संतुष्ट थे. रेल अधिकारियों समेत ठेकेदारों व कर्मियों को और भी बेहतर करने के लिए कई टिप्स दिये. तीन दिनों में निरीक्षण के दौरान दोषी पाये गये कैरेज एंड इलेक्ट्रिकल विभाग के सुपरवाइजर समेत सात रेलकर्मियों को चाजर्शीट किया. […]

धनबाद: डीआरएम सुधीर कुमार शुक्रवार को भी तीसरे दिन धनबाद स्टेशन पहुंचे. पचास फीसदी सुधार देख संतुष्ट थे. रेल अधिकारियों समेत ठेकेदारों व कर्मियों को और भी बेहतर करने के लिए कई टिप्स दिये. तीन दिनों में निरीक्षण के दौरान दोषी पाये गये कैरेज एंड इलेक्ट्रिकल विभाग के सुपरवाइजर समेत सात रेलकर्मियों को चाजर्शीट किया.

सुबह डीआरएम पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी एलेप्पी के पैंट्री कार में गये. वहां सुधार देखा. पैंट्री कार के बाद कोच में गये. एसी कोच में कंबल, बेडरोल व पिल्लो कवर देखा, जो बिल्कुल साफ थे.

उसके बाद विभिन्न कोच को भी देखा. टिकट घर व पूछताछ कार्यालय गये और वहां की स्थिति से रूबरू हुए. स्टेशन भवन के प्रवेश द्वार को चौड़ा करने की बात कही. स्टेशन के सामने फोन लेन के कार्य को देखा और शीघ्र पूरा करने को कहा. डीआरएम ने कहा कि एलेप्पी समेत तीन ट्रेनों पर खास नजर है. गंगा-दामोदर व गंगा-सतलज की सफाई पर पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है.

आज से होमगार्ड गंदगी फैलाने वालों को पकड़ेंगे : डीआरएम ने कहा कि शनिवार को 40 होमगार्ड मिलेंगे. आरपीएफ जवानों की कमी है. होमगार्ड जवान के साथ टीटीइ रहेंगे. स्टेशन परिसर में जो भी यात्री व अन्य व्यक्ति जहां-तहां थूकेंगे या कागज व खाद्य सामग्री फेकेंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. 5 सौ रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वह स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलायें.

एक महीने में डेढ़ सौ मिलेगा होमगार्ड जवान : धनबाद रेल मंडल को एक महीने में धनबाद समेत अन्य जिलों से डेढ़ सौ होमगार्ड जवान मिलेगा. डीआरएम ने कहा कि यहां 250 आरपीएफ जवानों की कमी है. 150 होमगार्ड जवानों से स्टेशन व ट्रेन में अभियान चलाया जायेगा. नो पार्किग में लगने वाली गाड़ियों को भी होमगार्ड जवान जब्त करेंगे.

मेंटेनेंस कर दूसरी लगायी गयी पैंट्री कार : मेंटेनेंस कर शुक्रवार को एलेप्पी में दूसरी पैंट्री कार लगायी गयी. नयी पैंट्री कार आने के बाद उसे लगाया जायेगा. डीआरएम ने कहा कि पैंट्री कार में कहीं कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें