जोड़ापोखर : साइबर अपराधियों ने सब्जी बागान, गांधीनगर धनबाद निवासी माइनिंग छात्र अशोक कुमार महतो का गूगल अकॉउंट हैक कर पांच सौ की ठगी कर ली. अशोक ने गुरुवार को जोड़ापोखर थाना में शिकायत की. शिकायत में कहा है कि वह सेल कोलियरी में माइनिंग सरदार का ट्रेनिंग कर रहा है.
उसके फेसबुक मैसेंजर पर डिगवाडीह के रहने वाले उसके मित्र कल्याण से चैट हुई. इसमें उसने पांच सौ रुपये देने की बात कही. उसने पांच सौ रुपये भेज दिया. इसके बाद उसने अपने दोस्त से बात की तो पता चला कि उसने पैसे की मांग नहीं की थी. जब उक्त अकाउंट के बारे में पता किया, तो पता चला कि अकाउंट किसी राहुल मोरगण का है. जोड़ापोखर थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने अशोक को धनबाद साइबर थाना में मामला दर्ज कराने को कहा. थानेदार ने बताया कि जोड़ापोखर में इस तरह की यह पहली घटना है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.