धनबाद : धनबाद रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर बोतल क्रशिंग मशीन लगायी जायेगी. इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि देश भर के ऐसे स्टेशन जहां यात्रियों की संख्या अच्छी हो वहां बोतल क्रशिंग मशीन लगायी जाये. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये की यात्री अपने खाली बोतल उसमें डालें.
यह मशीन टेंडर कर लगायी जायेगी. टेंडर लेने वाले इस मशीन के 75 प्रतिशत हिस्से में विज्ञापन लगा सकते हैं. बोर्ड ने आदेश दिया है कि मंडल यह सुनिश्चित करें कि क्रसिंग मशीन बोतल को पूरी तरह नष्ट करे और सही जगह पर उसका डिस्पोजल हो.
नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ रेलयात्री : धनबाद. धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर मंगलवार को एक यात्री अर्ध बेहोशी की हालत में मिला. यात्रियों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी. सूचना के बाद रेलवे अस्पताल के डॉक्टर आये. जांच में पता चला कि उक्त व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सहियाबाद निवासी विक्रम यादव है. रेलवे के डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया. जीआरपी ने बताया कि उक्त यात्री किसी ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. इसके बाद उसे धनबाद स्टेशन पर उतारा गया होगा.