धनबाद : हर शनिवार जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे. इस बाबत धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने सभी बीडीओ को निर्देश जारी कर दिया है. अपने निर्देश में उपायुक्त ने सभी बीडीओ को जनता से सीधा संवाद दूरभाष के माध्यम से स्थापित करने तथा उनके सुझाव व समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया है.
इसके लिए सभी सभी बीडीओ प्रत्येक शनिवार को पूर्वाह्न 11 से मध्याह्न 12 बजे तक जनता से बात करने के लिए एक-एक दूरभाष नंबर जारी करेंगे. साथ ही इसका प्रचार फ्लेक्स एवं बैनर से सभी प्रखंड कार्यालय में करने का निर्देश दिया है. वहीं कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात अपराह्न 2 बजे तक सभी को उपायुक्त एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय में अपना प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है.