धनबाद :चार वर्ष पूर्व धनबाद में स्थापित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर सात्विक आइवीएफ नि:संतान दंपतियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां जांच की विश्वस्तरीय सुविधाएं एवं इलाज की व्यवस्था है. यहां IUE/IVF तकनीक से महिला में कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है. बांझपन दूर करने के लिए कारगर तकनीक अपनायी जाती है. जिन पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी या शुक्राणु नहीं बनने की समस्या है वो ICSI(Intra Cytoplasmic Sperm Injection) के माध्यम से बच्चे पा सकते हैं. जो महिलाएं रजोनिवृत्ति या जिनके फैलोपियन ट्यूब बंद हैं उनके लिए यह कारगर सिद्ध हो रहा है.
Advertisement
डॉक्टर्स डे पर विशेष : बांझपन से निदान के लिए धनबाद का सात्विक आइवीएफ वरदान साबित
धनबाद :चार वर्ष पूर्व धनबाद में स्थापित टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर सात्विक आइवीएफ नि:संतान दंपतियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां जांच की विश्वस्तरीय सुविधाएं एवं इलाज की व्यवस्था है. यहां IUE/IVF तकनीक से महिला में कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है. बांझपन दूर करने के लिए कारगर तकनीक अपनायी जाती है. जिन पुरुषों […]
बेहतर सुविधाएं क्लिनिक की ताकत
यहां आउटपेशेंट कंसल्टेंट, टेलीमेडिसिन, लेप्रोस्कोपी सर्जरी, फर्टिलिटी क्लिनिक, एंड्रोलाजी स्पर्म बैंक, डे केयर हिस्ट्रोस्कोपी, क्रयोप्रिजर्वेशन ऑफ एंब्रियोज के साथ काउंसेलिंग की व्यवस्था है. गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर जरूरी परामर्श दिया जाता है.
अब तक 500 घरों में गूंजीं किलकारियां, भरे गोद
सात्विक आइवीएफ सेंटर में इलाज करा कर अब तक 500 सूनी गोदों में किलकारियां गू्ंजीं. डा. नेहा प्रियदर्शिनी के प्रयास से इन महिलाओं की सूने बगिया में मानो बहार आ गयी. कई महिलाओं को उस उम्र में संतान सुख मिला है जिस उम्र में वे नानी-दादी बनतीं. जिन घरों की बगिया में बहार आयी है वे डा. नेहा प्रियर्शिनी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करती है.
दूरदराज इलाके के लोगों का चेहरा खिला
सात्विक आइवीएफ के धनबाद में खुलने से न केवल धनबाद एवं आसपास के जिलों के निसंतान दंपतियों को इसका लाभ मिल रहा है, बल्कि झारखंड के डाल्टनगंज, जमशेदपुर, पाकुड़, धनबाद के अलावा बंगाल तथा बिहार के कई जिलों से निराश हो चुके दंपतियों की सूनी जिंदगी में बहार आयी है. उनके आंगन में बच्चों की मासूम अदाओं ने खोयी खुशियां लौटा दीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement