धनबाद: स्कूली बच्चों को उनके घर ले जा रही स्कूल वैन (यूपी 32 यू 3107) गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वैन में करीब दर्जन भर बच्चे सवार थे, हालांकि सभी बाल बाल बच गये. भाव्या (कक्षा 8), अंशुमान (कक्षा 3), अंशु (कक्षा 3), नेहा अग्रवाल (कक्षा 9) आदि को आंशिक रूप से चोट लगी. सभी बच्चे भी सहमे हुए थे. घटना के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों एवं स्थानीय लोगों ने बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला. जिन बच्चों को आंशिक चोट लगी थी, उन्हें चोट की जगह बर्फ दिया गया. घटना से बच्चे बहुत सहम गये हैं. स्कूल वैन में दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चे सवार थे, जो छुट्टी के बाद वैन से घर जा रहे थे. इस घटना ने एक बार फिर धनबाद के स्कूली बच्चों की सुरक्षित यात्र पर सवाल खड़े कर दिये हैं. दुर्घटनाग्रस्त वैन में किसी भी नियम का ख्याल नहीं रखा गया है. इससे पहले भी स्कूली बच्चों के वैन और बस दुर्घटना का शिकार हो चुकी है, लेकिन थोड़ी बहुत सख्ती के बाद सारे नियम-कानून हवा हो जाते हैं.
अच्छी थी किस्मत : प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बच्चों की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें कुछ नहीं हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चों को कुछ भी हो सकता था. मारुति वैन हीरापुर के ज्ञान मुखर्जी रोड होते हुए हटिया की ओर जा रही थी. रास्ते में अचानक ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बायीं ओर दीवार में जोरदार टक्कर मारी. दीवार के ठीक दाहिने ओर बड़ा नाला है और वाहन का एक पहिया नाले में जाते-जाते रह गया. टक्कर से वाहन का बायीं ओर से दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि वाहन मालिक एके सहाय है, जो रेलवे में गार्ड है. पुराना ड्राइवर नहीं था, कुछ दिनों से एक नया ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. घटना में पूरी तरह ड्राइवर की लापरवाही है.