धनबाद: विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले में चलाये जा रहे परिवार स्वास्थ्य पखवारा शिविर फेल साबित हो रहा है. 11 से 14 जुलाई के बीच जिले में मात्र 26 बंध्याकरण व मात्र दो नसबंदी ही हो पाये हैं.
बिना किसी प्रचार-प्रसार के शुरू कराये गये इस शिविर से अधिकांश लोग अब भी अंजान है. यही कारण है कि इन चार दिनों में टुंडी, तोपचांची, गोविंदपुर व निरसा में एक भी खाता नहीं खुला है. लक्ष्य से काफी दूर होने के कारण विभागीय अधिकारियों को भी कुछ सूझ नहीं रहा है. लिहाजा अधिकारी बरसात का बहाना बना कर पल्ला झाड़ ले रहे हैं.
पिछले वर्ष भी लक्ष्य से काफी दूर : वर्ष 2013 में भी विभाग लक्ष्य से काफी दूर था. इस कारण मुख्यालय की ओर से दो-दो बार जिले के समयावधि में बढ़ोतरी की थी, लेकिन इसके बाद भी लक्ष्य नहीं प्राप्त हुआ था. इस कारण जिले के अधिकारियों को मुख्यालय ने फटकार भी लगायी थी. इस वर्ष भी यही
स्थिति देखने को मिल रही है.