धनबाद : राज्य कर की अर्बन सर्किल ने गुरुवार को तीन ट्रक कोयला जब्त किया. निचितपुर कोलियरी से मैथन की ओर ट्रक जा रहे थे. बिरसा मुंडा पार्क के समीप अर्बन सर्किल की टीम ने तीनों ट्रकों को पकड़ा. जांच के क्रम में कोयला का ई वे बिल नहीं था. तीन ट्रकों को जब्त कर कार्यालय परिसर में लगाया गया है.
जांच चल रही है. लाखों का टैक्स आने की उम्मीद है. अर्बन सर्किल के उपायुक्त राणा प्रताप उरांव ने बताया कि कोयला में पांच प्रतिशत टैक्स है. जब्त कोयला की कीमत का पांच प्रतिशत टैक्स देय है. जो टैक्स बनता है उसका दो गुणा जुर्माना लिया जायेगा. इसके अलावा 400 रुपये प्रति टन कोयला पर सेस है. जितना टन कोयला होगा, उसका 400 रुपया प्रति टन की दर से दो गुणा जुर्माना वसूला जायेगा. श्री उरांव ने बताया कि 50 हजार की कीमत का कोयला, प्लाइवुड, मोटर पार्ट्स पर ई वे बिल जरूरी है. लेकिन बिना इ वे बिल के तीनों ट्रक मैथन जा रहा था, लिहाजा जब्त कर जुर्माना की प्रक्रिया शुरू की गयी है.