10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद-आसनसोल के बीच 14 से 26 तक बाधित रहेगी रेल सेवा

धनबाद: धनबाद और आसनसोल के बीच 14 से 26 जुलाई तक रेल यातायात बाधित रहेगी. इस दौरान छह ट्रेनें रद्द रहेंगी. सात परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, जबकि छह को बीच में ही स्थगित कर दिया जायेगा. कुछ ट्रेनों को तय समय से लेट चलाया जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीओएम […]

धनबाद: धनबाद और आसनसोल के बीच 14 से 26 जुलाई तक रेल यातायात बाधित रहेगी. इस दौरान छह ट्रेनें रद्द रहेंगी. सात परिवर्तित मार्ग से चलेंगी, जबकि छह को बीच में ही स्थगित कर दिया जायेगा. कुछ ट्रेनों को तय समय से लेट चलाया जायेगा. यह जानकारी गुरुवार को आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीओएम अविनाश मिश्र व धनबाद मंडल के सीनियर डीओएम वेदप्रकाश ने यहां पत्रकारों को दी.

22 से नया पुल से गुजरेंगी ट्रेंनें
आसनसोल रेल मंडल क्षेत्र में बराकर नदी पर नया ब्रिज बनकर तैयार है. इस पर 22 जुलाई से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. नये पुल पर नये ट्रैक को जोड़ने के लिए यह ब्लॉक लिया जा रहा है. बताया गया कि मौजूदा बराकर रेल पुल 110 साल पुराना है. यहां कभी भी हादसा हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए नया पुल बनाया गया है. पुराने पुल पर जहां ट्रेन की रफ्तार 30 किलो मीटर प्रति घंटा है, वहीं नये पुल पर 130 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चल सकती है. नये ब्रिज से रेलवे ट्रैक को जोड़ने के लिए एक किलो मीटर पहले से ही काम शुरू किया जायेगा, यहां पर घुमाव है, इस कारण कम से कम दस दिनों तक ब्लॉक रहेगा.

बराकर में न उतरें
ब्लॉक के दौरान बराकर में रुकने वाली ट्रेन नन प्लेटफार्म से गुजरेगी. इस दौरान ट्रेन धीरे चलेगी, पर बराकर में नहीं रुकेगी. इसके बदले कुमारधुबी व कुल्टी में ठहराव दिया जायेगा. जबकि नये ब्रिज से ट्रेन गुजरने के बाद बराकर प्लेटफार्म में एक एक्सट्रा लाइन भी बनायी जायेगी. जिससे दूसरी गाड़ियों को पास दिया जा सकेगा.

इन ट्रेनों का समय में होगा बदलाव
आसनसोल-धनबाद इएमयू अप 14 जुलाई को 90 मिनट लेट, धनबाद-आसनसोल पैसेंजर डाउन 60 मिनट लेट, ब्लैक डायमंड डाउन 16 व 19 को 60 मिनट लेट, दरभंगा सिकंदराबाद अप एक्. 22 को 120 मिनट लेट, जम्मूतवी एक्स. अप 120 मिनट लेट व कोलकाता अमृतसर एक्स. अप 150 मिनट लेट खुलेगी. जबकि पांच अन्य ट्रेनों को कंट्रोल करके चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें