धनबाद : पीएमसीएच में इलाजरत एक कैदी ने रविवार की सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने की कोशिश की, पर वहां तैनात प्राइवेट गार्ड की नजर से भाग निकलने में कामयाब नहीं हो सका. सुरक्षा गार्ड ने कैदी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
धनबाद : पीएमसीएच से कैदी ने की भागने की कोशिश
धनबाद : पीएमसीएच में इलाजरत एक कैदी ने रविवार की सुबह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने की कोशिश की, पर वहां तैनात प्राइवेट गार्ड की नजर से भाग निकलने में कामयाब नहीं हो सका. सुरक्षा गार्ड ने कैदी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. झरिया थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में […]
झरिया थाने की पुलिस ने चोरी के आरोप में 21 वर्षीय तौकीर अंसारी, पिता सत्तार अंसारी को गिरफ्तार किया था. इस दौरान उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था. 18 जनवरी से ही उसका पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है. अस्पताल में कैदी की सुरक्षा में दो जवान तैनात थे. सुबह में दोनों जवान चाय पीने के लिए बाहर गये. कैदी का हाथ टूटा हुआ है, इसलिए उसकी हथकड़ी खुली ही छोड़ दी थी.
इसी का फायदा उठाकर कैदी ने भागने की कोशिश की. इस बीच वहां तैनात दो गार्ड की नजर उसपर पड़ गई. दोनों गार्ड कैदी के पीछे भागे और पकड़ लिया. इस बीच कैदी और गार्ड के बीच हाथापाई भी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement