Advertisement
कतरास : सीबीआइ ने कोलियरी के चीफ कैशियर को रिश्वत लेते पकड़ा
कतरास : धनबाद सीबीआइ की 12 सदस्यीय टीम ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के सलानपुर कोलियरी कार्यालय में पदस्थापित चीफ कैशियर प्रवीण राय को शनिवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. सुबह 10 बजे से 12.20 बजे तक कार्यालय में टीम ने आरोपी से पूछताछ के बाद कागजातों को लेकर धनबाद ले […]
कतरास : धनबाद सीबीआइ की 12 सदस्यीय टीम ने बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के सलानपुर कोलियरी कार्यालय में पदस्थापित चीफ कैशियर प्रवीण राय को शनिवार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
सुबह 10 बजे से 12.20 बजे तक कार्यालय में टीम ने आरोपी से पूछताछ के बाद कागजातों को लेकर धनबाद ले गयी.सीबीआई की इस कार्रवाई से कोलियरी कार्यालय में हड़कंप मचा रहा. पता चला है कि सीबीआइ की टीम आरोपी राय को लेकर भूली स्थित उसके क्वार्टर गयी. वहां पर उसके आवास को भी खंगाला. सीबीआइ ने यह कार्रवाई सेवानिवृत्त कोलकर्मी तुलसी सिंह के सालाना बोनस के भुगतान के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में की.
यह है मामला : गिरिडीह के रहनेवाले सेवानिवृत्त कोलकर्मी तुलसी सिंह अपने सालाना बोनस के लिए कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे.
रिटायर्ड कर्मी ने बताया कि उनका सालाना बोनस 55 हजार रुपये का था. इसके लिए उसने क्लेम किया था. पहले काफी दिनों तक घुमाया. फिर 7-8 दिन पूर्व कैशियर प्रवीण राय ने कहा कि 10 हजार दे दो, तुरंत काम हो जायेगा. गिरिडीह से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी.
वह अपने एक मित्र के आवास छाताबाद में शरण लेते थे. थक-हार कर वह सीबीआइ की शरण में गये. इसके बाद सीबीआइ की टीम ने जाल बिछा कर शनिवार को रिश्वतखोर प्रवीण राय को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में सीबीआइ टीम ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया. यहां तक की टीम में शामिल पदाधिकारियों के नाम तक नहीं बताये.शिकायत करनेवाला कर्मी सलानपुर कोलियरी की पांच नंबर खदान में हॉलेज खलासी के पद पर काम करता था. वह 2017 में सेवानिवृत्त हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement