पेटरवार : पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में छह फरवरी से नौ फरवरी तक नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया गया है. इसमें झारखंड के अलावा बिहार व बंगाल से आये 40 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ डीके गुप्ता ने किया. इसके अलावा मरीजों को संस्था की ओर से दवा, भोजन और काला चश्मा भी नि:शुल्क प्रदान किया गया. नौ फरवरी को एक महीने की नि:शुल्क दवा देकर इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.
शिविर का वित्तीय भार स्व मुंद्रिका देवी के पावन स्मृति में उनके पति नंद किशोर सिन्हा, ऑटो मोबाइल्स पेटरवार व जिला अंधापन नियंत्रण समिति बोकारो द्वारा वहन किया गया. शिविर को सफल बनाने में संस्था के ट्रस्टी शांति लाल जैन, प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, युवक मंडल के रामेश्वर प्रसाद, मो रुस्तम, सुधीर कुमार चौहान, भुनेश्वर महतो, मंजू लकड़ा, बंटी वर्मा, रिंकू नायक, सुखदेव प्रसाद, चंचला कुमारी आदि का सराहनीय सहयोग रहा.