धनबाद: विधायक अरूप चटर्जी बन उद्यमियों-व्यवसायियों से रुपया मांगने के आरोपी को धनबाद पुलिस ने बुधवार को जोरापोखर थाना स्थित भागा बाजार से गिरफ्तार कर लिया. वह वहीं का रहने वाला है. नाम है जावेद इकबाल. कुछ दिन पहले निरसा विधायक ने धनबाद थाना में शिकायत की थी और बताया था कि अखबार में छपा है कि उनके नाम का प्रयोग कर व्यवसायियों से रुपया मांगा जा रहा है जिससे उनकी छवि खराब हो रही है. पुलिस ने छानबीन शुरू की.
मैंने नहीं किया फोन : इकबाल ट्रक मालिक है. भागा में उसका ट्रक चलता है. उसका कहना है कि उसने किसी भी व्यवसायी से रुपया नहीं ठगा है और न ही विधायक के नाम का गलत इस्तेमाल किया है. जबकि कुछ दिन पहले वह किसी अन्य व्यक्ति के सीम का प्रयोग कर रहा था और पुलिस उसी मामला में उठा कर ले आयी है.
पीड़ित नहीं मिल रहे पुलिस को : एक अखबार में प्रकाशित खबर के आधार पर (प्रभात खबर नहीं ) धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में पुलिस को अभी तक एक भी पीड़ित नहीं मिला जो बताये कि इकबाल विधायक बन कर उनसे रुपया मांगा हो. पुलिस पूछताछ कर रही है.