धनबाद: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में सफल झरिया निवासी राजकरण अग्रवाल को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन 23 जून को सम्मानित करेगा. प्राचार्य फूल सिंह ने बताया कि कि स्कूल अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी राजकरण को सम्मानित करेंगे. श्री अग्रवाल स्कूल के सत्र 2007-08 के बारहवीं विज्ञान के छात्र रहे चुके हैं. वह स्कूल के स्टूडेंट्स को सक्सेस के टिप्स देंगे.
प्राचार्य ने यह भी बताया कि अबतक मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के दो स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस 2014 परीक्षा में सफल रहे हैं. छात्र ऋषभ कुमार को 3220 एवं वर्षा कुमारी को 4916 (ओबीसी) रैंक प्राप्त हुआ है. इन्हें स्कूल अध्यक्ष श्री चौधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, मंत्री बिनोद कुमार तुलस्यान एवं कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल ने बधाई दी है.
20 स्टूडेंट्स राज्य स्तर पर सम्मानित
राजकमल सविमं के 20 स्टूडेंट्स को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है. प्राचार्य ने बताया कि विद्या विकास समिति, झारखंड के तत्वावधान में गिरिडीह में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. इसमें बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य के 20 प्रतिभावान स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया, जिसमें सभी के सभी राजकमल स्कूल के ही थे. सम्मानित स्टूडेंट्स में विज्ञान में शशिप्रिया, शैलजा सलोनी, ऋचा ठक्कर, मौसमी राय, रजनीकांत तिवारी, शुभम कुमार गुप्ता, ङिालिक मित्र, मौसमी कविराज, प्रज्वल शर्मा, मरियम सबीह एवं वाणिज्य में यूरेका अग्रवाल, अंकिता केडिया, कुमार स्मित, श्वेता मुखर्जी, अमृता सांवरिया शामिल हैं. सम्मानित टीम का नेतृत्व उप प्राचार्या उमा मिश्र एवं वाणिज्य शिक्षक मनोज कुमार ने किया.