Advertisement
गोमिया बनेगा पुलिस सब डिवीजन नये डीएसपी का पद होगा सृजन, डीआइजी ने मुख्यालय को भेजा है प्रस्ताव
बोकारो : बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में अब दो डीएसपी होंगे. इस संबंध में जिला के डीसी और एसपी ने प्रस्ताव तैयार कर कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार को भेजा था. डीआइजी ने इस पर मुहर लगाते हुए गोमिया क्षेत्र के लिए डीएसपी का पद सृजन करने का अनुरोध मुख्यालय से […]
बोकारो : बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में अब दो डीएसपी होंगे. इस संबंध में जिला के डीसी और एसपी ने प्रस्ताव तैयार कर कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार को भेजा था. डीआइजी ने इस पर मुहर लगाते हुए गोमिया क्षेत्र के लिए डीएसपी का पद सृजन करने का अनुरोध मुख्यालय से किया है.
एक एसडीपीओ के जिम्मे 22 थाना की जिम्मेदारी
फिलहाल बोकारो जिला के गोमिया क्षेत्र की विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी बेरमो एसडीपीओ के जिम्मे है. बेरमो अनुमंडल का क्षेत्रफल (45.22 वर्ग किलोमीटर) राज्य के कई जिला रामगढ़, खूंटी, लोहरदगा आदि से भी अधिक है. बेरमो अनुमंडल का बेरमो, चंद्रपुरा, कथारा, जरीडीह, अंगवाली आदि इलाका औद्योगिक व कोल माइंस वाला क्षेत्र है.
गोमिया का ललपनिया, नावाडीह, बीटीपीएस, कल्याणी, झुमरा पहाड़ आदि इलाका उग्रवाद प्रभावित और ग्रामीण एरिया है. गोमिया क्षेत्र में कई वैध और अवैध कोल माइंस भी चलती हैं. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में 22 थाना और ओपी हैं.
इतने बड़े क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालने और वर्क लोड ज्यादा होने के कारण एसडीपीओ कार्यालय का काम समय पर नहीं हो पाता है. गोमिया के सुदूर क्षेत्र और बेरमो के बीच लगभग 40 किलोमीटर की दूरी है. विशेष परिस्थिति में एसडीपीओ जैसे पदाधिकारी को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचना संभव नहीं हो पाता है. इन्हीं परेशानियों के कारण बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में डीएसपी स्तर के दो पदाधिकारियों का पद सृजन करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है.
गोमिया में डीएसपी का नया पद सृजन करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. बड़ा क्षेत्रफल और घनी आबादी के कारण एक डीएसपी से ठीक तरीके से विधि-व्यवस्था संधारण करने में कठिनाई हो रही है. मुख्यालय की अनुमति मिलने के बाद नये डीएसपी और बल की पदस्थापना कर दी जायेगी.
प्रभात कुमार, डीआइजी, कोयला क्षेत्र बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement