धनबाद: विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में हादसे के बाद प्रोजेक्ट ऑफिसर बीके मिश्र के साथ मारपीट की घटना की कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओआइ) ने कड़े शब्दों में निंदा की है. एसोसिएशन का कहना है कि प्रबंधन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण ही बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही है. एसो. की बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष सुधांशु दुबे ने बताया कि श्री मिश्र को गंभीर चोट आयी है.
वे बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं. इस घटना से अधिकारियों में काफी रोष है. बताया कि घटना के बाद हम लोगों ने बैठक की और प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन के लिए रणनीति बनाने का निर्णय लिया. इससे पहले लोदना में इस तरह की पांच घटनाएं घट चुकी है. उन्होंने कहा कि आज वहां घटना के बाद हॉल पैक ऑपरेटर को घायल अवस्था में इलाज के लिए लाया गया था. लेकिन कुछ लोग फिर अस्पताल से ले गये. इलाज नहीं होने के कारण ही उसकी मृत्यु हो गयी. अस्पताल में रहता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. उसे अस्पताल भी एजेंट ही ले आये थे. सीएमओएआइ की बैठक में महामंत्री भवानी बंद्योपाध्याय, आरके सेठ सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
केंदुआ. कुसुंडा क्षेत्रीय सचिव सीएमओएआइ एके झा ने धनसार कोलियरी में बीसीसीएल कर्मी की मौत पर शोक प्रकट किया है. साथ ही घटना की आड़ में शरारती तत्वों द्वारा परियोजना पदाधिकारी बीके मिश्र के साथ मारपीट की घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.