29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव के पहले मिल सकता है रेडियो स्टेशन का तोहफा, 70 किमी परिधि तक के लोग उठा सकेंगे लुत्फ

धनबाद : लोकसभा चुनाव से पहले धनबाद को रेडियो स्टेशन का तोहफा मिल सकता है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नये वर्ष में यहां के लोग एफएम सेवा का लुत्फ उठा सकते हैं.पांच दशक से लटका है मामला : धनबाद में रेडियो स्टेशन का मामला पांच दशक से लटका हुआ है. अस्सी के दशक […]

धनबाद : लोकसभा चुनाव से पहले धनबाद को रेडियो स्टेशन का तोहफा मिल सकता है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नये वर्ष में यहां के लोग एफएम सेवा का लुत्फ उठा सकते हैं.पांच दशक से लटका है मामला : धनबाद में रेडियो स्टेशन का मामला पांच दशक से लटका हुआ है. अस्सी के दशक से ही यहां कई बार रेडियो स्टेशन बनाने की घोषणा हुई.
हर बार किसी न किसी कारण यहां का मामला टलता रहा. कभी धनबाद के लिए तय सामग्री अमृतसर तो कभी चेन्नई चली गयी. कभी जमीन के अभाव में यहां का प्रोजेक्ट टल गया. ताजा मामला है कि धनबाद में 10 किलो वाट एफएम रेडियो ट्रांसमीटर का ऑर्डर दिया गया है. यह ट्रांसमीटर चेन्नई में लग गया था. वहीं से खुल कर धनबाद आयेगा. इसके लिए निविदा भी निकल चुकी है. इस ट्रांसमीटर के लगने से 70 किलोमीटर की परिधि में लोग एफएम सेवा का लुत्फ उठा पायेंगे.
धनबाद में एफएम सेवा शुरू करने की गतिविधि तेज,26 जनवरी से पहले चालू करने की घोषणा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे ने पिछले दिनों झारखंड दौरे के दौरान 26 जनवरी 2019 से पहले धनबाद में एफएम सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. इस घोषणा से यहां के लोगों को उम्मीद जगी है कि शायद पांच दशक पुराना सपना पूरा हो जाये.
कलाकारों को मिलेगा प्लेटफॉर्म
एफएम रेडियो शुरू होने से धनबाद के स्थानीय कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म मिलेगा. उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए दूसरे शहर नहीं जाने होंगे. उनके गाने, चुटकुले या कविता ही लोग एफएम पर सुन पायेंगे. भरपूर मनोरंजन होगा एवं इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलने से बेरोजगारी भी एक हद तक दूर होगी.
1971 में इंदिरा गांधी ने की थी घोषणा
धनबाद में रेडियो स्टेशन की घोषणा दशकों पुरानी है. वर्ष 1971 में ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने धनबाद में रेडियो स्टेशन बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद हर पंच वर्षीय योजना में घोषणाएं होती रही. 1991 में काफी प्रयास के बाद इसके लिए भूमि मिली. कोयला नगर होकर बलियापुर जानेवाली सड़क की दाहिनी ओर आकाशवाणी धनबाद का अपना भवन बन कर तैयार है. यह पूरी तरह वातानुकूलित है एवं कार्यालय की सभी सुविधाएं मौजूद है. सभी विद्युत उपकरण को चलाने के लिए 65 केवीए का जेनेरेटर एवं आकाशवाणी का अपना ट्रांसफॉर्मर लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें