Advertisement
वार्ता के बाद कर्मियों की हड़ताल का फैसला टला, छठा वेतन व एसीपी का लाभ शीघ्र देने पर बनी सहमति
धनबाद : जमाडा कर्मियों को एसीपी सहित छठा वेतन का लाभ शीघ्र मिलेगा. मंगलवार को प्रभारी एमडी सह नगर विकास आयुक्त सीएम कश्यप के नेतृत्व में अधिकारियों की हुई बैठक में इस बात पर सहमति बन गयी है. बैठक में प्रबंधन के संबंधित सभी पदाधिकारी व एटक यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसके बाद से […]
धनबाद : जमाडा कर्मियों को एसीपी सहित छठा वेतन का लाभ शीघ्र मिलेगा. मंगलवार को प्रभारी एमडी सह नगर विकास आयुक्त सीएम कश्यप के नेतृत्व में अधिकारियों की हुई बैठक में इस बात पर सहमति बन गयी है. बैठक में प्रबंधन के संबंधित सभी पदाधिकारी व एटक यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसके बाद से जमाडाकर्मियों ने पूजा के मौके पर संभावित हड़ताल को भी वापस ले ली है.
बैठक में ये थे मौजूद : प्रबंध निदेशक के अलावा सचिव उदय रजक, टीएम इंद्रेश शुक्ला, कार्यपालक अभियंता टाउन प्लानिंग पीके मुर्मू, एसडीओ पंकज कुमार झा, कनीय अभियंता श्रवण सिंह, विनय कुमार व यूनियन की ओर बिनोद मिश्र, मो. असलम, राधा रमण, रामजी साह, मनबोध कुमार, गणेश मिस्त्री, सुरेश यादव, छोटे लाल, सुरेंद्र प्रसाद, सुदेश पासवान आदि.
वार्ता में इन मांगों पर हुई चर्चा
राजपत्रित अवकाश में काम करने पर कर्मियों को नियमानुसार वेतन का भुगतान.
मृत कर्मियों को नियोजन तथा उनकी सभी प्रकार की पावना का भुगतान.
सेवानिवृत्त कर्मियों की पावना का एकमुश्त भुगतान.
भविष्यनिधि जो कटती है, उसे उनके खाते में जमा करने तथा उसकी अद्यतन जानकारी कर्मियों को देने.
चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की पदोन्नति उनकी योग्यता के आधार पर करने.
जमाडा कर्मियों को सुनिश्चित वृत्ति योजना का अधिकार देने .
तोपचांची अवर प्रमंडल में मस्टर रोल पर कार्यरत महिला कर्मियों को नियमित करने.
जलदर वृद्धि से संबंधित संचिका का अविलंब निष्पादन करने.
वित्तीय स्थिति सुदृढ करने के आलोक में बाजार फीस की पूरी राशि जमाडा को देने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement