धनबाद : पीएमसीएच में नर्सों व कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन जारी रही. आंदोलनकारी कर्मी वार्ता को नहीं गये. हड़ताल में अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गयी है. इसी बीच दिन के तीन बजे इमरजेंसी में गावां निवासी विजय यादव ट्रेचर पर पहुंचते हैं. एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल विजय का दाहिना पैर टूट गया है. इतने दिनों तक रिम्स में इलाज कराया. वहां अव्यवस्था के कारण परिजन मरीज को पीएमसीएच आये हैं. इमरजेंसी में ही आते ही कर्मियों ने हाथ खड़े कर दिये. कह दिया यहां कोई बेड खाली नहीं है, वापस लौट जाइये. विजय की पत्नी कर्मियों के हाथ-पैर जोड़ती रही. अब कहां जायेंगे. लगभग दो घंटे तक मरीज स्ट्रेचर पर ही रहा. शाम में किसी तरह जगह मिल पाया. दरअसल, इमरजेंसी में हर दिन 60 से 70 कर्मरीज आ रहे हैं. ऐसे में अब कहीं जगह नहीं बची है.
पीएमसीएच में नर्सों व कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन जारी
धनबाद : पीएमसीएच में नर्सों व कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन जारी रही. आंदोलनकारी कर्मी वार्ता को नहीं गये. हड़ताल में अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गयी है. इसी बीच दिन के तीन बजे इमरजेंसी में गावां निवासी विजय यादव ट्रेचर पर पहुंचते हैं. एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल विजय का दाहिना पैर टूट […]
हड़तालियों की क्या है मांगें : नर्सों व कर्मियों को सरकार से निर्धारित मानदेय मिले. विगत तीन वर्षों का कुल बोनस दिया जाये. इपीएफ और इएसआइ में काफी असमानता है. बीच-बीच में कुछ माह गायब है. इसे ठीक किया जाये. इसके अलावा कर्मियों की और कई मांगें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement