धनबाद : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि का सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है. रोजमर्रा के सामान की कीमत बढ़ रही है. आम आदमी परेशान है. बढ़ी महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. पिछले दस दिनों में डीजल 2.02 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 75.33 रुपये हो गया है. वहीं पेट्रोल 1.14 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 78.77 रुपये लीटर हो गया है. सूत्रों की मानें तो डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. दूसरी तरफ महंगाई से पब्लिक परेशान हैं.
Advertisement
डॉलर के आगे रुपया पस्त तो महंगाई के आगे पब्लिक
धनबाद : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि का सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है. रोजमर्रा के सामान की कीमत बढ़ रही है. आम आदमी परेशान है. बढ़ी महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. पिछले दस दिनों में डीजल 2.02 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 75.33 रुपये हो गया है. वहीं […]
इस तरह बढ़ रही कीमत
तिथि डीजल पेट्रोल
25 अगस्त 73.31 77.63
26 अगस्त 73.45 77.72
27 अगस्त 73.61 77.82
28 अगस्त 73.76 77.93
29 अगस्त 73.91 78.03
तिथि डीजल पेट्रोल
30 अगस्त 74.10 78.12
31 अगस्त 74.39 78.30
1 सितंबर 74.60 78.41
2 सितंबर 74.94 78.53
3 सितंबर 75.33 78.77
क्या कहते हैं सीए-कारोबारी
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो गया है. एक डॉलर के बराबर 71 रुपया हो गया है. लगातार रुपया टूट रहा है. इसके कारण पेट्रोल व डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. बाजार पर इसका सीधा असर पड़ रहा है.
अनिल मुकीम, सीए
पेट्रोल व डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है. ट्रांसपोर्टिंग चार्ज बढ़ने से सामान की कीमतें बढ़ रही है. गरीब विरोधी सरकार है. गरीबों का निवाला छीन रही है.
ललित जगनानी, उपाध्यक्ष बैंक मोड़ चेंबर
पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ने के कारण हम डीलरों की पूंजी फंस रही है. लेकिन कमीशन पर सरकार का ध्यान नहीं है. लगातार कीमतें बढ़ने से ग्राहकों से हर दिन बकझक होती है. व्यवस्था से हम व्यवसायी परेशान हैं
संजीव राणा, महासचिव, पेट्रोलियम एसो
डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर होने के कारण कीमतें बढ़ रही है. इससे हम कारोबारियों की परेशानी बढ़ गयी है. पूंजी अधिक लगानी पड़ रही है लेकिन रिटर्न नहीं मिल रहा है. उलटे हर दिन ग्राहकों से दो चार होना पड़ रहा है.
ब्रजेश राय, पेट्रोलियम एसो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement