Advertisement
सपना इंटरनेशनल एयरपोर्ट का, तैयारी डोमेस्टिक की भी नहीं
धनबाद : धनबाद वासियों को एक बार फिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सपना दिखाया जा रहा है. जबकि हकीकत में यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लायक भी तैयारी नहीं है. एक बार फिर यह एक सपना ही बन कर रहने की संभावना ज्यादा लग रही है. शनिवार को बोकारो में एयरपोर्ट शिलान्यास समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन […]
धनबाद : धनबाद वासियों को एक बार फिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सपना दिखाया जा रहा है. जबकि हकीकत में यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लायक भी तैयारी नहीं है. एक बार फिर यह एक सपना ही बन कर रहने की संभावना ज्यादा लग रही है. शनिवार को बोकारो में एयरपोर्ट शिलान्यास समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा था कि धनबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जायेगा.
उक्त समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे. उन्होंने पिछले वर्ष भी धनबाद आकर एक बैठक में इसी तरह की घोषणा की थी. उसके बाद कुछ दिनों तक एयरपोर्ट को लेकर सक्रियता रही. बलियापुर में जमीन भी चिह्नित होने का दावा तक कर दिया गया. लेकिन जब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नये एयरपोर्ट की सूची जारी की तो उसमें धनबाद का नाम कहीं नहीं था.
पूरा मामला टांय-टांय फिश हो गया. अब एक बार फिर यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है.
क्या-क्या है अड़चन : इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए लगभग पांच सौ एकड़ जमीन की जरूरत है. इतनी जमीन धनबाद जिला में कहीं भी एक स्थान पर उपलब्ध नहीं है. बलियापुर में भी लगभग ढाई सौ एकड़ जमीन ही एक स्थान पर उपलब्ध है. इसलिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दिशा में यह एक बड़ी बाधा है. दूसरी बाधा फंड की है.
धनबाद के बगल में बोकारो में डोमेस्टिक तो देवघर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. धनबाद से बोकारो की दूरी 40 मिनट तो देवघर की दूरी ढाई घंटे की है. मेट्रो सिटी में मुख्यालय से एयरपोर्ट की दूरी भी लगभग इतनी ही रहती है. यह भी धनबाद में नये एयरपोर्ट की दिशा में बड़ी बाधा है.
क्या कहते हैं जन प्रतिनिधि
धनबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए केंद्र सरकार ने पहल की है. उम्मीद है कि बोकारो एयरपोर्ट बनने के बाद धनबाद में काम शुरू हो जायेगा. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा से कई राउंड बातचीत हो चुकी है. धनबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से धनबाद के अलावा बगल के गिरिडीह, कोडरमा के साथ-साथ बंगाल के पुरुलिया, आसनसोल जैसे शहर के यात्रियों को भी लाभ होगा. जमीन की समस्या भी दूर करा लेंगे.
पीएन सिंह, सांसद, धनबाद
धनबाद में हवाई सेवा शुरू कराने के लिए लगातार प्रयास जारी है. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा की भी इच्छा है कि धनबाद का प्रोजेक्ट जल्द स्वीकृत हो जाये. मुख्यमंत्री भी इस मामले में पॉजिटिव हैं. एयरपोर्ट बलियापुर में बने या बरवाअड्डा में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जिला प्रशासन को जमीन जल्द से जल्द मुहैया कराना चाहिए. ताकि काम शुरू हो सके.
राज सिन्हा, विधायक, धनबाद
बलियापुर में एयरपोर्ट के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. उम्मीद है कि 2019 में यहां एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो जायेगा. धनबाद के लोगों के साथ-साथ सिंदरी विधान सभा क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी. इससे यहां व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों की स्थिति में भी सुधार होगा.
फूलचंद मंडल, विधायक, सिंदरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement