17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क चौड़ीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च, लेकिन जाम से छुटकारा नहीं

धनबाद : मर्ज बढ़ता ही गया, ज्यों-ज्यों दवा की. सड़क जाम के मामले में कुछ ऐसा ही है. सड़क चौड़ीकरण पर करोड़ों खर्च हो रहे हैं, लेकिन जाम से शहर को मुक्ति नहीं मिल रही है. संडे हो या मंडे हर दिन लोग जाम में फंस रहे हैं. ऑफिस ऑवर व स्कूल की छुट्टी के […]

धनबाद : मर्ज बढ़ता ही गया, ज्यों-ज्यों दवा की. सड़क जाम के मामले में कुछ ऐसा ही है. सड़क चौड़ीकरण पर करोड़ों खर्च हो रहे हैं, लेकिन जाम से शहर को मुक्ति नहीं मिल रही है. संडे हो या मंडे हर दिन लोग जाम में फंस रहे हैं. ऑफिस ऑवर व स्कूल की छुट्टी के समय तो स्थिति और भी विकट हो जाती है. बैंक मोड़ से सिंदरी तक 44 करोड़ की लागत से फोर लेन बन गयी, लेकिन शहर को जाम से मुक्ति नहीं मिली.
यही हाल बरवाअड्डा से सिटी सेंटर तक बननेवाली फोर लेन का है. यहां 37 करोड़ की लागत से फोर लेन का काम चल रहा है. लगभग साठ प्रतिशत काम भी पूरा हो गया. लेकिन कुछ जगहों पर आज भी लोग जाम में फंस रहे हैं. गोविंदपुर से महुदा तक 416 करोड़ की लागत से फोर लेन का काम चल रहा है. शहर को जाम से मुक्ति के लिए मुख्य सड़क को फोर लेन बनाया जा रहा है. बावजूद शहर को जाम से मुक्ति नहीं मिल रही है.
क्यों लगता है जाम : बैंक मोड़ से सिंदरी तक 44 करोड़ की लागत से सड़क फोर लेन बनी. 70 फुट की सड़क है, इसमें चार फुट का डिवाइडर है. शांति भवन की तरफ आठ फुट पार्किंग व चार फुट फुटपाथ है. दूसरी ओर राजेंद्र मार्केट का फुटपाथ व पार्किंग चार-चार फुट की है. इस प्रकार 70 फुट में 46 फुट ही सड़क है. कागज पर 46 फुट है. लेकिन इसमें भी अवैध रूप से कार पार्किंग होती है. रिक्शा का स्टैंड नहीं है, लिहाजा रिक्शा भी सड़क पर खड़ा होती है. कुछ फुटपाथ दुकानें भी सड़क पर है.
क्यों लगता है जाम
बैंक मोड़ से धनसार तक 70 फुट की है फोर लेन, बना है मात्र 46 फुट
फोर लेन सड़क पर ही निगम की पार्किंग
फुटपाथ पर सजता है बाजार
लोग कहीं भी कैसे भी पार्क कर देते हैं गाड़ियां
सड़क पर निगम की पार्किंग
बैंक मोड़ में निगम की पार्किंग है. शांति भवन से लेकर टाटा मोटर्स व राजेंद्र मार्केट से लेकर पेट्रोल पंप व दूसरी ओर निगम कार्यालय से लेकर गुरुद्वारा तक सड़क के दोनों किनारे पार्किंग है. निगम को कुछ राजस्व तो आ रहा है, लेकिन पार्किंग के कारण आये दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें