7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादे पर कायम न रह सके विधायक ढुलू अब कर्मियों को भड़का रहे हैं : ओरियंटल

17 अगस्त को कार्यबंदी और चक्का-जाम विधायक की ओर से था प्रायोजित, वर्चस्व कायम करना उद्देश्य धनबाद : बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया की न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में कार्यरत आटसोर्सिंग कंपनी ओरियंटल के प्रबंधन ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. कहा है कि पिछले दिनों […]

17 अगस्त को कार्यबंदी और चक्का-जाम विधायक की ओर से था प्रायोजित, वर्चस्व कायम करना उद्देश्य

धनबाद : बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया की न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में कार्यरत आटसोर्सिंग कंपनी ओरियंटल के प्रबंधन ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बाघमारा विधायक ढुलू महतो पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. कहा है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री आवास में हुई मध्यस्थता बैठक में अपने किये गये वादे पर विधायक श्री महतो कायम नहीं रहे. उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर किये गये हमले में शामिल कर्मचारियों को एक माह तक कार्य से बैठाने का वादा किया था, लेकिन उनके द्वारा पहल नहीं किये जाने पर कंपनी ने खुद कदम उठाते हुए हमले में शामिल कर्मियों को कार्य से बैठा दिया है.
अपने वादे से मुकरे विधायक श्री महतो ने पहले तो कर्मचारियों को भड़का कर तीन
दिवसीय आंदोलन आयोजित किया और अंतिम दिन आंदोलन में खुद उपस्थित हो कर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी शर्मिंदगी से निर्मित कुंठा प्रदर्शित की है. अभी भी वह कर्मचारियों को कंपनी के खिलाफ भड़का रहे हैं. 17 अगस्त का चक्का जाम व कार्यबंदी उनके द्वारा ही प्रायोजित था. कहा कि कंपनी द्वारा उठाये गये कदमों से विधायक व उनके गुर्गे भयभीत हैं. कर्मियों के कार्यबल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कंपनी ने 15 अगस्त से प्रोत्साहन पुरस्कार योजना की शुरुआत की है, ताकि कर्मी अपने कार्यबल का बेहतर प्रदर्शन कर प्रतिमाह एक हजार से पांच हजार रुपये तथा लगातार बेहतर प्रदर्शन कर दस हजार तक की राशि कमा सकते हैं. इस योजना का कर्मचारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया है. इससे डर कर स्वयंभू कमेटी के लोग अपने वर्चस्व को बचाने के उद्देश्य से कर्मचारियों को डरा-धमका कर कंपनी के कार्य को लगातार बाधित करने का निरंतर प्रयास कर रहे है.
25 को छोड़ सभी कर्मियों को हुआ है वेतन भुगतान : पिछले दिनों प्रमुख सचिव की मध्यस्थता में हुए निर्णय का सम्मान करते हुए हमने मात्र प्रबंधक मुकेश चंदानी और इंजीनियर विवेक बाथम पर हुए हमले में शामिल कर्मियों व कार्य से अनुपस्थित रहने वाले 25 कर्मियों को छोड़ जून माह में सभी 245 कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया है.
इसके बावजूद कतिपय लोगों द्वारा कंपनी के प्रति द्वेष भावना तथा कंपनी का माहौल खराब करने के उद्देश्य
से भ्रमित प्रचार किया जा रहा है कि कंपनी ने जून माह में 40 कर्मचारियों का वेतन बकाया रखा है, जो सत्य से परे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें