Advertisement
बीसीसीएल की संपत्ति की सुरक्षा सीआइएसएफ की जिम्मेदारी
धनबाद : बीसीसीएल की संपत्ति की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ये बातें सीआइएसएफ के डीआइजी पी रामन ने कही. वह शनिवार को बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के बांसजोड़ा कांटाघर में हुई घटना को लेकर कोयला नगर स्थित परेड ग्राउंड में बीसीसीएल व सीआइएसएफ अधिकारियों की आयोजित संयुक्त […]
धनबाद : बीसीसीएल की संपत्ति की सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ये बातें सीआइएसएफ के डीआइजी पी रामन ने कही. वह शनिवार को बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के बांसजोड़ा कांटाघर में हुई घटना को लेकर कोयला नगर स्थित परेड ग्राउंड में बीसीसीएल व सीआइएसएफ अधिकारियों की आयोजित संयुक्त आपात बैठक में बोल रहे थे. कहा कि बीसीसीएल के किसी भी एरिया व कोलियरी से किसी प्रकार की संपत्ति या फिर एक छंटाक कोयला की चोरी न हो, यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है.
उन्होंने पीबी एरिया के पीबी प्रोजेक्ट व सिजुआ के बांसजोड़ा कांटाघर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सीआइएसएफ की मौजूदगी के बावजूद कंपनी परिसर में ऐसी घटना होना चिंता का विषय है. इस दौरान उन्होंने ने संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए बीसीसीएल प्रबंधन से सहयोग की अपील की. उन्होंने गाड़ी, वाकीटाॅकी, सीयूजी मोबाइल, लाइटिंग सहित अन्य जरूरी सुविधा मुहैया कराने की मांग की.
स्पेशल ऑपरेशनल टीम का गठन
बीसीसीएल की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, आपराधिक घटनाओं से त्वरित निबटने और उसपर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए बीसीसीएल डीपी श्री महापात्रा व डीआइजी श्री रामन के संयुक्त नेतृत्व में कंपनी के सभी एरिया के कंपनी कमांडर, आसूचना बल के सदस्यों के साथ एरिया महाप्रबंधकों के उपस्थिति में एक स्पेशल ऑपरेशनल टीम का गठन किया गया, ताकि रेड, रिकवरी, अापराधिक तत्वों की धर-पकड़ व विभिन्न प्रकार की आपराधिक घटनाओं से अविलंब निबटा जा सके.
हथियार व सुरक्षा उपकरणों से लैस होगी टीम
टीम में शामिल सभी बल सदस्य हथियार व सुरक्षा उपकरणों से लैस होंगे, जो हर समय किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार रहेंगे. इनकी पदस्थापना गोपनीयता के आधार बीसीसीएल के विभिन्न एरिया में किया जायेगा. साथ ही टीम का संचालन मुख्यालय से किया जायेगा. डीपी श्री महापात्रा ने स्पेशल क्यूआरटी टीम को हरी झंडी दिखा कर कोयला नगर परेड ग्राउंड से रवाना किया.
जान-माल का नुकसान बर्दाश्त नहीं : डीपी
बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा ने कहा कि वर्तमान में कंपनी की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है. ऐसे में कंपनी के जान-माल के नुकसान को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने खुली चुनौती दी है, जिससे कंपनी व सीआइएसएफ को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. इस चुनौती से निबटने के लिए सीआइएसएफ को जिन संसाधनों की आवश्यकता होगी उसे अविलंब मुहैया कराया जायेगा. डीपी ने सभी एरिया जीएम को अपने स्तर पर तत्काल बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था करने, टॉर्च व गाड़ी सहित अन्य संसाधन मुहैया कराने का निर्देश दिया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था कोई कमी न हो.
हर जरूरी सुविधा मुहैया करायेगा एरिया
कुसुंडा एरिया के महाप्रबंधक एके सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एरिया प्रबंधन हर जरूरी सुविधा सीआइएसएफ को मुहैया करायेगा, ताकि हरेक चुनौती से निबटने के लिए वे हमेशा तैयार रहें. मौके पर सिजुआ जीएम, प्रकाश चंद्रा, कतरास जीएम जीतेंद्र मल्लिक,पीबी एरिया जीएम सुनील निगम, गोविंदपुर जीएम एके द्विवेदी आदि ने भी अपने-अपने एरिया से हर सुविधा सीआइएसएफ को मुहैया कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement