27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-बारिश में बिजली यानी चूहा और बिल्ली

धनबाद : धनबाद के शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण निर्बाध बिजली कभी नहीं मिलती है, अलबत्ता सरकार बिजली पर खूब दावा करती रही है. उसमें यदि बेमौसम बारिश या फिर आंधी आ जाये तो मान लीजिये बिजली आना अब मुश्किल भरा काम है. विभाग की सारी तैयारी धरी की धरी रह जाती है और […]

धनबाद : धनबाद के शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण निर्बाध बिजली कभी नहीं मिलती है, अलबत्ता सरकार बिजली पर खूब दावा करती रही है. उसमें यदि बेमौसम बारिश या फिर आंधी आ जाये तो मान लीजिये बिजली आना अब मुश्किल भरा काम है. विभाग की सारी तैयारी धरी की धरी रह जाती है और उपभोक्ता अंधेरे में डूब जाते हैं.
यही हाल मंगलवार को हुआ. दोपहर के बाद जिले के हर इलाके में कमोबेश बारिश हुई, उसी के साथ बिजली रानी भी रूठ गयी. यह बात अलग है कि बारिश के कारण दिन भर की ऊमस से लोगों को राहत मिली. धनबाद शहर में बिजली संकट समस्या लगातर बना हुआ है. कभी लोड शेडिंग तो कभी आंधी-बारिश बहाना बनाया जाता है. मंगलवार की शाम आंधे घंटे की आंधी-बारिश ने करीब आधे शहर को अंधेरे में डाल दिया. शहर के अन्य हिस्सों में घंटों बिजली गुल हो गयी. हीरापुर के सहायक अभियंता श्याम पासवान ने बताया कि डीवीसी के पाथरडीह पावर ग्रिड में खराबी आ जाने की वजह से सरायढेला, पाथरडीह, गोविंदुपर आदि क्षेत्रों में बिजली कट गयी. उसके बाद देर रात तक बिजली नहीं आयी. वहीं बिजली कड़कने से मनईटांड़ फीडर में इंसुलेटर पंक्चर हो गया. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि मनईटांड़ फीडर में इंसुलेटर पंक्चर हो जाने के साथ-साथ 33 केवी मेन लाइन में भी खराबी आ गयी, जिसकी वजह से वासेपुर, पुराना बाजार, नया बाजार, बैंकमोड़, कुसुंडा आदि क्षेत्रों में भी बिजली चली गयी.
टुंडी में मूसलधार बारिश, बिजली गुल
टुंडी. टुंडी में मंगलवार को लगभग डेढ़ घंटे तक मूसलधार बारिश हुई. इससे जहां जेठुआ फसल को नुकसान हुआ वहीं 33 हजार का तार टूटने से बिजली गुल रही. बारिश के कारण लोधरिया कटिंग पुल के पास बन रही सड़क में मिट्टी भराई का काम फिलहाल रोक दिया गया है. बारिश से मिट्टी गीली होने से यहां वाहनों के फंस जाने से जाम का स्थिति बन गयी थी. बाद में सड़क निर्माण कंपनी की जेसीबी मंगाकर यातायात चालू कराया.
दिन भर ऊमस के बाद शाम को बारिश ने दी राहत
धनबाद. मंगलवार को दिन भर गर्मी व भारी उमस रहने के बाद शाम को आयी बारिश ने लोगों को राहत दी. शाम 5:00 बजे आयी आंधी-बारिश के बाद लोगों ने राहत महसूस की. दिन में तापमान अधिकतम 36 व न्यूनतम 26 डिग्री रहा. बुधवार व गुरुवार को आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें