धनबाद: प्राचार्य व शिक्षकों के बीच चल रही मोरचाबंदी के कारण आरएसपी कॉलेज झरिया की शैक्षणिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. कॉलेज के टीचर्स एसोसिएशन ने प्राचार्य डॉ बी कुमार के खिलाफ मोरचा खोला है. विभावि प्रबंधन से प्राचार्य के स्थानांतरण की मांग की है.
प्राचार्य की ओर से भी शिकायत : दूसरे पक्ष प्राचार्य डॉ बी कुमार की ओर से भी विभावि प्रबंधन से शिकायत की गयी है. लेकिन मामला लटका हुआ है. सूत्रों का मानना है कि जब तक नये कुलपति गुरदीप सिंह का योगदान नहीं होता, मामले का समाधान नहीं निकलेगा.
प्रभारी कुलपति का पक्ष : प्रभारी कुलपति सुरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है. पूरा होते ही कोई न कोई निर्णय ले लिया जायेगा.
एसोसिएशन का पक्ष : आरएसपी कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ बीएन सिन्हा ने बताया कि मौजूदा माहौल से शिक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. यह समय नामांकन व परीक्षा का है. ऐसे समय में कॉलेज के मुखिया व मातहत में तालमेल जरूरी है.