पूरे जोन में लग चुकी हैं 167 वाटर वेंडिंग मशीनें
Advertisement
धनबाद मंडल में लगेंगी 36 वाटर वेंडिंग मशीन
पूरे जोन में लग चुकी हैं 167 वाटर वेंडिंग मशीनें धनबाद : रेल यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में धनबाद रेल मंडल सहित पूरे जोन में तेजी से काम हो रहे हैं. गर्मी को देखते हुए कई स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की अनुमति मिल चुकी है. यहां यात्रियों को किफायती दर […]
धनबाद : रेल यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में धनबाद रेल मंडल सहित पूरे जोन में तेजी से काम हो रहे हैं. गर्मी को देखते हुए कई स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की अनुमति मिल चुकी है. यहां यात्रियों को किफायती दर पर आरओ का शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा. इसीआर जोन में अब तक कुल 167 वाटर वेंडिग मशीनें लगायी गयी हैं. इन वेंडिंग मशीनों से विभिन्न मात्रा (लीटर) में पेयजल रिफिल किया जा सकता है या कंटेनर में प्राप्त किया जा सकता है.
धनबाद में 36 मशीन लगाने की स्वीकृति : हाजीपुर मुख्यालय ने शुक्रवार को धनबाद रेल मंडल में कुल 36 वाटर वेंडिंग मशीन लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. अभी सिर्फ धनबाद में व कोडरमा में मशीन लगे हैं. जल्द ही धनबाद मंडल के डाल्टेनगंज, पारसनाथ, गोमो, सिंगरौली, बरकाकाना, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चंद्रपुरा एवं चोपन सहित 11 स्टेशनों पर कुल 36 वॉटर वेंडिग मशीन लगायी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement