सभी को ईमानदारी के साथ कार्यशैली में लाने होंगे सुधार
Advertisement
सुरक्षित उत्पादन व कॉस्ट कटिंग पर दिया जोर
सभी को ईमानदारी के साथ कार्यशैली में लाने होंगे सुधार श्रमिक संगठनों से हड़ताल पर न जाने की अपील धनबाद : बीसीसीएल को प्रॉफिट-मेकिंग कंपनी बनाना उद्देश्य है, इसके लिए हम सभी को कड़ी मेहनत व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह […]
श्रमिक संगठनों से हड़ताल पर न जाने की अपील
धनबाद : बीसीसीएल को प्रॉफिट-मेकिंग कंपनी बनाना उद्देश्य है, इसके लिए हम सभी को कड़ी मेहनत व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह शुक्रवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में आयोजित केंद्रीय सलाहकार समिति (सीसीसी) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गत वित्त वर्ष 2017-18 में लक्ष्य के मुताबिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच नहीं होने के कारण कंपनी को काफी नुकसान हुआ है, इसे चालू वित्त वर्ष 2018-19 में कोल इंडिया द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर ही बीसीसीएल को प्रॉफिट-मेकिंग कंपनी बनाया जा सकता है, जो बिना सीसीसी के सदस्यों के सहयोग के पूरा नहीं किया जा सकता है.
कॉस्ट कटिंग व अनावश्यक खर्च पर लगाये ब्रेक : सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि बीसीसीएल सुदृढ़ बनेगा, तभी अधिकारी, कर्मचारी व धनबाद का विकास संभव हो सकेगा. कंपनी को बचाने के लिए तथा इसे आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए सुरक्षित उत्पादन के साथ-साथ कोयला की क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखना होगा.
बैठक में ये थे मौजूद : बैठक में निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्रा, निदेशक(वित्त) केएस राजशेखर, महाप्रबंधक (समन्वय) केशव गुप्ता, महाप्रबंधक कार्मिक (औद्योगिक संबंध) उत्तम आईच, महाप्रबंधक (कल्याण) आहुती स्वाइन, सीएमएस डॉ एस के चक्रवर्ती, सीएमएस डॉ एस गोलास, महाप्रबंधक (सिविल) एके सिन्हा व सीएमडी के तकनीकी सचिव एसके राय व निदेशक कार्मिक के तकनीकी सचिव जीएम एसके सिंह के अलावा समिति के अर्जुन सिंह, केडी पांडेय, सुभाष सिंह, पीएन दुबे, आर तिवारी आदि उपस्थित थे.
श्रमिकों के आवास, पानी व नियोजन का उठा मुद्दा
समिति के सदस्यों ने कोयला मजदूरों से जुड़े आवास, पीने का पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, नियोजन, जन्म तिथि में सुधार, समय सीमा के भीतर पदोन्नति, लंबे समय से क्लर्क के पद काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने, फीमेल वीआरएस के तहत नियोजन आदि से संबंधित विषयों को प्रमुखता से रखा. जिस पर सीएमडी श्री सिंह ने समिति के सदस्यों द्वारा उठाये गये सभी बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई की भरोसा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement