Advertisement
कोयला लदा वैन जब्त पांच लोग गिरफ्तार
धनबाद. धनबाद थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ से पुलिस ने 120 बोरी कोयला और एक पिक अप वैन (जेएच 21बी 7107) जब्त किया है. पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे ने बताया कि रांगाटांड़ क्लब के पीछे से कोयला तस्करों द्वारा अवैध रूप से कोयला जमा कर गिरिडीह और टुंडी […]
धनबाद. धनबाद थाना क्षेत्र के रांगाटांड़ से पुलिस ने 120 बोरी कोयला और एक पिक अप वैन (जेएच 21बी 7107) जब्त किया है. पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे ने बताया कि रांगाटांड़ क्लब के पीछे से कोयला तस्करों द्वारा अवैध रूप से कोयला जमा कर गिरिडीह और टुंडी भेजा जाता था.
रांगाटांड़ में साइकिल के माध्यम से खदान से कोयला चुरा कर लाया जाता है. पुलिस पहुंची तो वहां एक पिक वैन लगा था, जिस पर कोयले की 60 बोरियां लोड थी. 60 बोरियां जमीन पर थी. पुलिस के पहुंचते ही वहां खड़े दूसरे लोग भाग निकले मगर जामताड़ा शहरपुरा के रहने वाले मो. निजामुद्दीन, निजामुद्दीन अंसारी, हातिम अंसारी और कन्हाई कुमार व गोधर निवासी सुनील कुमार मौके पर पकड़े गये. संचालक रांगाटांड़ का सुनील और कन्हैया कुमार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement