धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन के मुख्य फुट ओवर ब्रिज के ऊपर से भूली बी ब्लॉक निवासी बेसलाल यादव के पुत्र ओम प्रकाश (25) ने गुरुवार को छलांग लगा दी. इससे वह नीचे प्लेटफॉर्म संख्या एक के ट्रैक पर गिर गया. इस घटना से उसके सिर पर गहरी चोट आयी है. वहीं हाथ-पैर भी टूट गये हैं. घटना के बाद जीआरपी जवान मौके पर पहुंचे और उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में अभी थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.
पिता के साथ जा रहा था रांची: धनबाद जीआरपी प्रभारी हरिनारायण सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह अपने पिता बेसलाल यादव के साथ सुबह आठ बजे स्टेशन पर टिकट लेकर आया था. बैधनाथधाम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची जाना था. जैसे ही दोनों मुख्य फुट ओवरब्रिज से आगे बढ़ने लगे, तभी युवक आत्महत्या की नीयत से पुल से नीचे कूद गया. उसके सिर से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गया. जब लोगों ने हल्ला किया तो उसके पिता का घटना का पता चला. वह दौड़कर नीचे आये, तब तक यहां भारी भीड़ जम हो गयी. इसके बाद जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और उसे ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर रखा.
पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश की जान जाने से बच गयी है. यदि वह ओवर हेड तार की चपेट में आता तो उसकी जान जा सकती थी. वहीं उसका सिर भी लोहे के रेलवे ट्रैक से टकराने से बच गया, उस वक्त कोई ट्रेन भी नहीं आयी, इससे उसकी जान बच गयी.