बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) को राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद परिसर में स्थित निरसा पॉलिटेक्निक के खाली भवन का एनओसी एक सप्ताह में मिल जायेगा. एक अप्रैल से इस भवन को विश्वविद्यालय प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जायेगा.
धनबाद : यह भरोसा सूबे के उच्च व तकनीकी शिक्षा अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बीबीएमकेयू के अधिकारियों को दिया.
इससे पहले बीबीएमकेयू के प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह ने उच्च शिक्षा सचिव से निरसा पॉलिटेक्निक के खाली भवन को जल्द से जल्द विश्वविद्यालय को सौंपने की मांग की, ताकि समय पर पठन-पाठन शुरू हो सके. अभी इस भवन को जिला प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव के लिए अपने कब्जे ले रखा है. इस मुद्दे को प्रभात खबर ने मंगलवार को प्रकाशित अंक में प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले को लेकर रेस हुआ. इस पर उच्च शिक्षा सचिव श्री सिंह ने उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि यह भवन समय पर विश्वविद्यालय को मिल जाये. वीसी के दौरान बीबीएमकेयू के प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह, कुलसचिव पी महतो, एफओ और नोडल अधिकारी मौजूद थे.