Advertisement
वेलेंटाइन वीक : दोस्त ने गले लगाया तो मिला सुकून
सत्या राज धनबाद : वेलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन गले लगकर अपने प्रियजनों के प्रति प्रेम व स्नेह का इजहार किया जाता है. लेकिन बहुत से लोगों की धारणा हग डे को प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी के संबंधों से जोड़ कर देखने की ही बन गयी […]
सत्या राज
धनबाद : वेलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन गले लगकर अपने प्रियजनों के प्रति प्रेम व स्नेह का इजहार किया जाता है. लेकिन बहुत से लोगों की धारणा हग डे को प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी के संबंधों से जोड़ कर देखने की ही बन गयी है. इसे स्पष्ट करने के लिए प्रभात खबर ने कोयलांचल के कुछ ऐसे रिश्तों की भावनाओं को अपने शब्दों में समेटा है जो हग डे का विस्तृत मतलब समझते हैं. यह जानते हैं कि हग डे का मतलब एक-दूसरे (चाहे वह दोस्त हो, मां-बेटी हो, बहन हो, सास बहू हो) से गले मिलकर यह जताना है कि आप मेरे लिए खास हैं. यहां कुछ ऐसे ही प्यारे रिश्तों की भावनाओं को साझा कर रहे हैं….
दीदी के गले लग रो पड़ी
धैया में रहनेवाली अलंकृता श्रीवास्तव कहती हैं मुझे दीदी (लक्षिता) के गले लगकर बहुत शांति मिलती है. दीदी मेरी बड़ी बहन होने के साथ ही सबसे प्यारी दोस्त है. मुझे अच्छी तरह याद है जब तीन साल पहले मैने स्वीमिंग कंपीटीशन में हिस्सा लिया था. गहरे पानी में उतरते ही मुझे डर लगने लगा. दीदी ने मेरी स्थिति समझ कर मेरी हिम्मत बंधायी. कंपीटीशन खत्म होते ही मैं भागकर दीदी के पास पहुंची और उनके गले लगकर रो पड़ी. दीदी के आलिंगन ने उस समय मुझे जो हिम्मत दी मैं बता नहीं सकती. आई लव यू दी एंड हैप्पी हग डे.
दोस्त ने जगायी उम्मीद
जगजीवन नगर निवासी शुभांगी चौधरी कहती हैं सच में हग डे के महत्व को दूसरे तरह से देखा जाने लगा है. जब आप परेशानी में होते हैं उस समय अगर आपका प्यारा दोस्त गले लगाकर यह कहता है कि कोई बात नहीं सब ठीक हो जायेगा, यह सुनना नयी उम्मीद जगाता है. मैं कंपीटीशन की तैयारी कर रही हूं. मैने बैंक पीओ कम अंक से मिस किया. मैं परिणाम देख बहुत परेशान हो गयी थी. उस पल मेरी प्यारी दोस्त निधि यादव मुझे गले लगाकर बोली सब ठीक हो जायेगा. उसके गले लगकर मुझे कितनी शांति मिली मैं बता नहीं सकती.
काश! वक्त यहीं थम जाये
चीरागोड़ी निवासी पंखुड़ी कहती हैं : मुझे हग डे पर मम्मा को हग करना बेहद पसंद है. मैं दिल्ली से एलएलबी कर रही हूं. छुट्टियों में जब घर आती हूं अपनी मां अंशुल नरूला के गले लग कर देर तक उनसे चिपकी रहती हूं. उनके गले लगकर ऐसा लगता है काश वक्त यहीं ठहर जाये. मां के गले लगकर महसूस करती हूं कितना अच्छा है सब. कभी रिश्तों के बंधन को एक-दूसरे पर जाहिर करने के लिए ऐसे डे काफी हेल्पफुल होते हैं. हम मां-बेटी का रिश्ता दोस्ती का भी है. हैप्पी हग डे मां. सदा मेरी अच्छी दोस्त बनी रहना.
हम दोनों में है बहनों का प्यार
कोला कुसमा की जयंती गिरि कहती हैं : मेरी देवरानी अंशु गिरि और हमारा 12 साल का साथ है. 2003 में मेरी शादी हुई थी. 2006 में वह देवरानी बनकर घर आयी. इन बारह सालों में हम जेठानी-देवरानी कम बहन की तरह साथ रहे. उसकी सबसे अच्छी बात है कि कोई बात अगर बुरी लगती है तो नाराज नहीं होती, प्यार से गले लगकर नाराजगी जाहिर कर देती है. नाराजगी जताने का यह तरीका मुझे पसंद है. हर रिश्ते के लिए जरूरी है कि समय- समय पर उसे थपकी दी जाये, गले लगाया जाये. भगवान से यही प्रार्थना है कि हम ऐसे ही बहनों की तरह साथ रहें.
सासू मां ने गले से लगाया
मटकुरिया निवासी ज्योति जैन कहती हैं : मुझे तो पता ही नहीं था कि आज हग डे है. मेरी सासू मां सुषमा जैन ने मुझे गले लगकर विश किया. यूं तो सासू मां ने कई बार मुझे गले लगाया है लेकिन आज उनका गले लगना मुझे बहुत अच्छा लगा. 23 सालों से हम साथ हैं. मुझे उनसे मां का प्यार मिला. अगर कोई गलती हुई तो प्यार से समझाया. सुषमा जैन कहती हैं हर रिश्ते की अहमियत होती है अपनी कहानी होती है. मेरा मानना है आप जिसको दिल से मानो वह अपना है. मेरी बहू अच्छी है मेरा हमेशा ध्यान रखती है. जैसे ही मुझे पता चला आज हग डे है मैने पहला हग अपनी बहु का किया.
याद कीजिए मां का आलिंगन
समाज सेवी अंकित राजगड़िया कहते हैं हग डे यानि आलिंगन दिवस. यह हमारे जीवन की स्वाभाविक अभिव्यक्ति है. आज के दिन अपने पहले आलिंगन को याद करने का है जब हम दुनिया में आये थे. मां ने अपनी छाती से भींचकर आलिंगन किया था. उस समय भले ही उसकी अनुभूति बच्चे को न हुई हो, पर उसके बाद कितने मौके आये जब मां ने आलिंगन में लेकर विपरित समय में कहा कोई बात नहीं सब ठीक हो जायेगा. हग डे पर मां के गले लगकर देखिए. यकीन मानिए जिंदगी फिर से मुस्कुरा उठेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement