13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का शव मिला, दो हिरासत में

क्राइम. मृतक की मां ने केंदुआडीह बस्ती के चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी पुटकी : भागाबांध ओपी अंतर्गत केंदुआडीह छठ नदी के समीप झाड़ियों में शनिवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना […]

क्राइम. मृतक की मां ने केंदुआडीह बस्ती के चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी
पुटकी : भागाबांध ओपी अंतर्गत केंदुआडीह छठ नदी के समीप झाड़ियों में शनिवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व आसपास के लोग ओपी पहुंचे. मृतक की पहचान केंदुआडीह बस्ती के गंगाधर महतो के इकलौते पुत्र प्रेम कुमार महतो उर्फ डूमर(20) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. पुलिस ने उसी बस्ती के दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लिया है.
मृतक डूमर के पिता गंगाधर दैनिक मजदूरी करते हैं. जबकि डूमर हाइवा में उप चालक का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. युवक की दो छोटी बहने हैं. इधर, खबर पाकर ओपी पहुंचे मृत युवक की मां का रो–रो कर बुरा हाल था. वह बार-बार बस्ती के ही युवक पर हत्या का आरोप लगा रही थी.
ओपी में पुलिस बल की तैनाती : इधर, शव मिलने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण ओपी पहुंचे तो विधि-व्यवस्था के मद्देनजर आेपी में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. सर्किल इंस्पेक्टर ए मिंज ने ओपी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मौके पर ओपी प्रभारी शिवनाथ वारदा, पुटकी थाना के एएसआइ केएल मंडल व मुनीडीह पुलिस उपस्थित थी.
पुलिस कर रही जांच : भागाबांध आेपी प्रभारी शिवनाथ वारदा ने बताया कि मृतक की मां सुगिया देवी ने लिखित शिकायत की है. प्रथम दृष्टया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट या चोट के निशान नहीं है. विसरा रिजर्व रख लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है.
मेरे पुत्र की हत्या हुई है
घटना के संबंध में मृतक की मां सुगिया देवी ने भागाबांध ओपी में आवेदन देकर अपने गांव के ही संजय दास (पिता अर्जुन दास), शंकर दास(पिता रमेश दास) व संजय के पिता और मां के खिलाफ अपने पुत्र को बहला फुसला कर घर से ले जाकर हत्या कर देने की शिकायत की है. अपने आवेदन में सुगिया देवी ने लिखा है कि उसके इकलौते पुत्र को गांव के संजय दास और शंकर दास सुबह नौ बजे घर से ये बोल कर ले गये कि चलो मेरी मां सरस्वती देवी और मेरे पिता अर्जुन दास बुला रहे हैं.
इसके बाद जब दोपहर तीन बजे वह अर्जुन दास के घर अपने पुत्र को खोजने गयी तो उनलोगों ने दरवाजा नहीं खोला. वह वापस लौट आयी. शनिवार की सुबह पांच बजे पुनः अपने पुत्र को बुलाने गयी तो उनलोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मैं जब उनके घर से वापस लौट रही थी तो ग्रामीणों ने एक युवक का शव झाड़ियों में होने की बात कही. वहां जाकर देखा तो शव मेरे पुत्र डूमर था. इन्ही चारों संजय दास, शंकर दास, अर्जुन दास, सरस्वती देवी ने मिल कर साजिश रच मेरे पुत्र की हत्या की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें