7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार से लिंक नहीं, छात्रवृत्ति के 42 हजार आवेदन पेंडिंग

मोहन गोप धनबाद : ऑन लाइन छात्रवृत्ति में जिले के प्री मैट्रिक (1-10 वर्ग) के 42 हजार 290 विद्यार्थियों के आवेदन पेंडिंग में डाल दिये गये हैं. इनमें से अधिकांश छात्रों का आवेदन अाधार से लिंक नहीं कराया गया है. जबकि ऑन लाइन छात्रवृत्ति में इसे अनिवार्य कर दिया गया है. गड़बड़ी के कारण कल्याण […]

मोहन गोप

धनबाद : ऑन लाइन छात्रवृत्ति में जिले के प्री मैट्रिक (1-10 वर्ग) के 42 हजार 290 विद्यार्थियों के आवेदन पेंडिंग में डाल दिये गये हैं. इनमें से अधिकांश छात्रों का आवेदन अाधार से लिंक नहीं कराया गया है.

जबकि ऑन लाइन छात्रवृत्ति में इसे अनिवार्य कर दिया गया है. गड़बड़ी के कारण कल्याण विभाग ने आवेदन को पेंडिंग में डाल दिया है. संबंधित आवेदकों से आधार लिंक कराने की अपील की जा रही है.

1.61 लाख आये आवेदन : प्री मैट्रिक के 1,61,961 छात्रों ने इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिए आॅन लाइन आवेदन किया था. इसमें आधार सहित सभी वैध कागजात पाये जाने के बाद विभाग ने 1,19,669 विद्याथियों को योग्य पाया. इनकी छात्रवृत्ति तत्काल शुरू कर दी गयी. वहीं आधार नहीं मिलने के कारण 42,290 छात्रों के आवेदनों को पेंडिंग में डाल दिया गया.प्री मैट्रिक को पांच सौ, एक हजार व 15 सौ रुपये छात्रवृत्ति दिये जाते हैं.

पोस्ट मैट्रिक में 2768 आवेदन पेंडिंग : पोस्ट मैट्रिक (मैट्रिक से ऊपर) के 2768 विद्याथियों के ऑनलाइन आवेदन भी जरूरी कागजात नहीं अटैच करने के कारण पेडिंग में डाल दिये गये हैं. पोस्ट मैट्रिक के इन छात्रों ने आवेदन के साथ अपने जाति, आवासीय, आधार सहित अन्य कागजात अटैच नहीं किये थे. इस कारण विभाग ने आवेदकों से जरूरी कागजात की मांग की है. इस वर्ष पोस्ट मैट्रिक के लिए 14058 विद्याथियों ने आवेदन किये. इसमें 11272 छात्रों को जांचोपरांच योग्य पाया गया. जबकि बिना किसी कागजात व नाम, पता गलती के साथ भरने वाले 15 विद्यार्थियों के आवेदन रद्द कर दिये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें