7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी डॉक्टर व उसकी दो बेटियां गिरफ्तार

कुमारधुबी के जच्चा-बच्चा की मौत मामला क्लिनिक में परिजन का हंगामा धनबाद/चिरकुंडा : कुमारधुबी ओपी पुलिस ने फर्जी डिग्रीधारी मेडिकल प्रैक्टिशनर रेखा साव व उसकी दो बेटियों को जच्चा-बच्चा मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना में रखा गया है. […]

कुमारधुबी के जच्चा-बच्चा की मौत मामला

क्लिनिक में परिजन का हंगामा
धनबाद/चिरकुंडा : कुमारधुबी ओपी पुलिस ने फर्जी डिग्रीधारी मेडिकल प्रैक्टिशनर रेखा साव व उसकी दो बेटियों को जच्चा-बच्चा मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तीनों को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना में रखा गया है. आरोप है कि गलत ढंग से इलाज के कारण गर्भवती आरती देवी व उसके शिशु की असमय जान चली गयी. रेखा साव पर फर्जी कागजात के आधार पर कई जगह प्रैक्टिस करने, दवा दुकान व पैथोलॉजी केंद्र चलाने का भी आरोप है. बुधवार को महिला व उसके बच्चे की मौत की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया.
खबर पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ए दोड्डे ने आज सुबह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा को फोन पर मामले की जानकारी ली. उन्होंने झोला छाप डॉक्टर पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. निरसा से मासस विधायक अरूप चटर्जी ने भी सिविल सर्जन से फोन पर बात की और घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की.
सिविल सर्जन को सौंपी रिपोर्ट
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने प्रभात खबर में छपी खबर के आधार पर निरसा सीएचसी प्रभारी डॉ एसपी गुप्ता को जांच करने का आदेश दिया. जब डॉ गुप्ता रेखा साव के जीवन सोनी क्लिनिक में पहुंचे, तो भौचक रह गये. रेखा बिना वैध कागजात के क्लिनिक, पैथोलॉजी सकंटर व दवाखाना आदि का संचालन कर रही थी. तमाम गतिविधियों को गैरकानूनी माना गया है. जब टीम जांच कर रही थी, उसी वक्त मृतका के परिजन वहां पहुंच गये और कार्रवाई की मांग को ले हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची कुमारधुबी पुलिस ने रेखा साव, उसकी बेटी सोनी कुमारी (21) व नाबालिग पुत्री को हिरासत में ले लिया. बुधवार की रात आठ बजे वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, डॉ गुप्ता ने आज ही सिविल सर्जन को जांच रिपोर्ट सौंप दी. इसमें कई गड़बड़ियों का जिक्र किया गया है. सूत्र बताते हैं कि सीएस डीसी को जांच रिपोर्ट से अवगत करायेंगे.
उपायुक्त ए दोड्डे ने सिविल सर्जन को दिया कार्रवाई का निर्देश
जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिलीं कई गड़बड़ियां
निरसा सीएचसी प्रभारी ने फर्जी डिग्रीधारी मेडिकल प्रैक्टिशनर से की पूछताछ
क्लिनिक, पैथोलॉजी केंद्र व दवाखाना की जांच
कुमारधुबी के पंचमहली स्थित केएमसीइएल आवास पर हुई थी मौत
रेखा साव की डिग्री फर्जी
जांच में रेखा साव की डिग्री फर्जी पायी गयी है. उसने अपने बोर्ड पर एमबीबीएस व गायनी लिखवा रखा था. स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से भी इस पर कार्रवाई करेगा. जो सक्षम नहीं है, उनसे निवेदन है कि वे लोगों की जान से खिलवाड़ न करें.
डॉ आलोक विश्वकर्मा, प्रभारी सिविल सर्जन
जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे. ऐसे लोगों के कारण ही चिकित्सक भी बदनाम होते हैं. मामले में आइएमए प्रशासन को सहयोग करने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें