कालूबथान/ धनबाद: मैट्रिक परीक्षा में पीएनकेएन उच्च विद्यालय का छात्र मो शरीफ अंसारी ने 92.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. वह स्कूल के निकट ही एलाकेंद गांव का रहने वाला है. ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी उसके पिता कालू अंसारी, मां ताहिरा खातून व दादी नीलमन बीबी ने उसे पढ़ाई के लिए काफी प्रेरित किया. शरीफ कहता है कि उनके प्रोत्साहन से आज वह इस मुकाम पर पहुंचा है.
आगे चल कर वह आइआइटी इंजीनियर बनना चाहता है. उसने इसका श्रेय परिवार के अलावा फतेहपुर के शिक्षक कदम अली अंसारी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र देव शर्मा को देता है. उसके पिता सर्वेयर व आरएमपी चिकित्सक हैं. बड़े भाई मो शहाबुद्दीन अंसारी अल कबीर पॉलिटेक्निक में प्रोफेसर हैं.
वहीं दूसरा भाई सईद अख्तर अंसारी जिंदल स्टील रांची में कार्यरत है, जबकि तीसरा आलम अंसारी हैदराबाद में बी-टेक व चौथा भाई शफीकुल्ला अंसारी अलकबीर पॉलिटेक्निक में पढ़ रहा है. उसके पिता ने कहा कि वह शरीफ को आगे पढ़ाई में कोई रोकटोक नहीं करेंगे. वह जो भी पढ़ना चाहेगा, उसे पढ़ायेंगे. शरीफ ने गांव के ही सरकारी प्राइमरी स्कूल एलाकेन से पांचवीं तक की पढ़ाई की. छठी से लेकर आठवीं की पढ़ाई मध्य विद्यालय पिंड्राहाट से की. बताया कि घर में पढ़ाई का माहौल रहने के कारण उसे गांव में रह कर भी पढ़ने में कोई परेशानी नहीं हुई.