धनबाद : देश की तमाम बड़ी शैक्षणिक संस्थानों के विभिन्न कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इन संस्थानों में दिल्ली विश्वविद्यालय समेत एफटीअाइआइ, एनएटीएफएम, एफडीडीआइ जैसे संस्थान शामिल हैं. अभी जितने प्रमुख संस्थानों में नामांकन हो रहा है, उसमें सबसे ज्यादा डिजाइनिंग से जुड़े कोर्स कराने वाले संस्थान हैं. इनमें से अधिकांश संस्थानों में नामांकन अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा के आधार पर होगी. इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस नामांकन प्रक्रिया में शामिल दिल्ली विश्वविद्यालय का फाइनेंस मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स, सबसे ज्यादा चर्चित कोर्स है. ऐसे ही प्रमुख संस्थान, उनकी नामांकन प्रक्रिया, फीस आदि पर पेश है रिपोर्ट.
आइआइसीडी, जयपुर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट्स एंड डिजाइन, जयपुर ने अपने फैशन डिजाइन के बैचलर कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. नामांकन को इच्छुक व योग्य छात्र चार जनवरी से चार अप्रैल, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. यहां नामांकन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक और अंतिम पास परीक्षा में परफॉरमेंस के आधार पर दिया जाता है. इस संस्थान के बैचलर कोर्स के प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए आवेदक का किसी भी संकाय में 12वीं पास होना आवश्यक है.
आवेदन के लिए किसी भी तरह के अंक के प्रतिशत निर्धारित नहीं हैं. संस्थान के मुताबिक बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स की प्रति सेमेस्टर ट्यूशन फीस लगभग एक लाख रुपये है. छात्रों को अन्य मदों में करीब 27 हजार 700 रुपये अलग से देने होते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी
डीयू का फाइनेंसियल मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स विद्यार्थियों के बीच चर्चा का विषय होता है. मैनेजमेंट में करियर बनाने वाला यहां से इस विषय में एमबीए अवश्य करना चाहता है.
इस कोर्स का संचालन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स करता है. यहां नामांकन के लिए कैट का वैलिड स्कोर होना जरूरी है. नामांकन के लिए उम्मीदवार छह जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. नामांकन कैट के वैलिड स्कोर के अलावा ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर मिलेगा. 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. साथ ही 12वीं में मैथ्स या बिजनेस से संबंधित कोई एक विषय अनिवार्य रूप से पढ़ा हो. इस कोर्स की कुल फीस 26 हजार रुपये के लगभग है. कोर्स फीस के अतिरिक्त छात्रों को रहने खाने के लिए अलग से पैसे देने होते हैं.
नाइजर, भुवनेश्वर
अगर आपकी रुचि केमिस्ट्री के क्षेत्र में करियर बनाने की है, तो आपके पास भुवनेश्वर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में नामांकन का अवसर है. देश-दुनिया में पहचान रखनेवाला यह संस्थान केमिस्ट्री में इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स कराता है. यहां प्रवेश के लिए एक जनवरी से पांच मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को नामांकन संस्थान द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट के वैलिड स्कोर के आधार पर मिलेगा. योग्यता की बात करें तो 60 फीसदी अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. एससी, एसटी छात्रों के लिए 55 फीसदी अंक जरूरी. कोर्स की प्रति सेमेस्टर ट्यूशन फीस छह हजार रुपये है. अन्य मदों में चार हजार रुपये अलग से देने होंगे.
एफटीआइआइ, पुणे
फिल्म मेकिंग में पहचान बनाने को उत्सुक विद्यार्थियों के लिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे ने अपनी नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यहां से डायरेक्शन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है. कोई भी छात्र जिसने किसी भी संकाय से बैचलर डिग्री की हो, आवेदन कर सकते हैं. स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन के योग्य हैं. इस पीजी डिप्लोमा कोर्स की एक साल की फीस लगभग 48 हजार रुपये है. कोर्स में प्रवेश के लिए 25 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. नामांकन संस्थान द्वारा आयोजित नामांकन परीक्षा के वैलिड स्कोर के आधार पर मिलेगा.
एनएटीएफएम, मुंबई
नेशनल एकेडमी ऑफ टेलीकॉम फाइनेंस एंड मैनेजमेंट, मुंबई में टेलीकॉम टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के डिस्टेंस पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए 31 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को प्रवेश नामांकन परीक्षा और एकेडमिक परफॉरमेंस के आधार पर मिलेगा. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल्स या संबंधित विषयों से इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री या एमएससी करनेवाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. टेलीकॉम टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के डिस्टेंस पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स की कुल फीस करीब 40 हजार रुपये है.
एफडीडीआइ, नोएडा
फुटवियर डिजाइन, फैशन डिजाइन, लेदर गुड्स एंड एसेसरीज डिजाइन के सेक्टर में करियर बनाना चाह रहे हैं, तो आप फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा में एडमिशन ले सकते हैं.
संस्थान के बैचलर कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए दो अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को प्रवेश संस्थान द्वारा आयोजित नामांकन परीक्षा के स्कोर के आधार पर मिलेगा. किसी भी संकाय से 12वीं की परीक्षा पास करनेवाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष 12वीं की परीक्षा देनेवाले भी आवेदन के योग्य हैं. संस्थान के बैचलर कोर्स के पहले सेमेस्टर की ट्यूशन फीस 69 हजार रुपये है. अन्य मदों में करीब 21 हजार 400 रुपये अलग से देने होते हैं.