धनबाद : वासेपुर कमर मकदुमी रोड में शनिवार की रात मरहूम टुन्ना खान के भाई राजू खान पर हमले की कोशिश की गयी. बाइक सवार युवकों ने राजू पर पिस्टल तान दी थी. राजू भागकर एक घर में जाकर छिप गया. बैंक मोड़ पुलिस इस तरह की किसी घटना से इनकार कर रही है. नवीनगर निवासी राजू खान खरीदारी कर बाइक से कमर मकदुमी रोड होकर लौट रहा था.
पीछे से बाइक सवार राजू का पीछा कर उसे रोका. राजू को देखते ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने मअपनी कमर से पिस्टल निकाली. राजू अपनी बाइक व सामान पटक आगे एक घर में घुसकर किवाड़ बंद कर लिया. काफी देर तक वह घर में बंद रहा. बाइक सवार युवकों के जाने के बाद राजू निकल अपनी बाइक से घर लौटा. उल्लेखनीय है कि टुन्ना की वर्ष 2014 में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.