निरसा/मैथन : अपराधियों ने रविवार की रात इसीएल मुगमा एरिया की कोलियरियों में उत्पात मचाया. बैजना 31 नंबर इंकलाइन में 8-10 अपराधियों ने सुरक्षा प्रहरी राजकुमार हरिजन व वीरेंद्र जायसवाल पर बम फेंक दिया. सुरक्षाकर्मियों के हो-हल्ला से ग्रामीण जुटने लगे. ग्रामीणों को देख अपराधी भाग निकले. भागने के क्रम में अपराधियों ने देवियाना मोड़ के समीप ट्रांसफॉर्मर में 50 फुट केबल काट दिया. इसकी मूल्य 25 हजार रुपया आंकी गयी.
सूचना पाकर पहुंची निरसा पुलिस ने बम को पानी में डालकर निष्क्रिय किया. लक्खीमाता कोलियरी के स्टोर रूम में चोरों सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया. कोलियरी कर्मियों के पहुंचने चोर भाग गये. दोनों घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. इधर, मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़मुड़ी कोलियरी परिसर से चोरों ने सीके मशीन का रेडिवाटर चोरी कर ली. चोरी की पुष्टि कोलियरी में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से हुई.
तीन चोर रेडिवाटर लेकर जाते दिख रहे हैं. कोलियरी परिसर में इसीएल के सुरक्षाकर्मी व सीआइएसएफ के जवान तैनात रहते हैं. रेडिवाटर की कीमत लगभग दो लाख रुपये बतायी जा रही है. शिकायत मैथन ओपी में की गया है.